- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- गणपति उत्सव के दौरान कोंकण जाने के...
गणपति उत्सव के दौरान कोंकण जाने के लिए रेलवे चलाएगा 72 ट्रेनें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गणपति उत्सव के दौरान होने वाली यात्रियों की भीड़ को कम करने के उद्देश से रेलवे की ओर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 72 विशेष ट्रेनें चलाई जा रही है। केन्द्रीय रेलवे राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे पाटील ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। मंत्री दानवे के मुताबिक मुंबई से कोंकण में अपने-अपने गांव जाने में यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े और कोरोना के चलते ट्रेनों में ज्यादा भीड़ न हो, इसके लिए रलवे ने यह फैसला लिया है। सीएसटी से पनवेल, सावंतवाडी और रत्नागिरी के बीच कुल 72 विशेष ट्रेनें चलेंगी। राज्यमंत्री दानवे ने यात्रियों से अपील की कि वे कोरोना के मद्देनजर यात्रा के दौरान कोरोना प्रतिबंधक नियमों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि 72 गाड़ियां शुरु करने के बाद भी अगर यात्रियों को वेटिंग मिलती है, तो केन्द्र सरकार इसके अतिरिक्त और ट्रेनें चलाएंगी।
सीएसएमटी से ट्रेनों के फेरे
गणपति उत्सव के दौरान कोंकण के लिए चलाई जा रही ट्रेनों के फेरे इस प्रकार होंगे। सीएसएमटी से सावंतवाडी रोड यह डेली स्पेशल ट्रेन चलेगी। सीएसएमटी से रत्नागिरी (वीकली स्पेशल)। पनवेल-सावंतवाडी रोड (ट्राई वीकली स्पेशल) और पनवेल-रत्नागिरी स्पेशल यह भी वीकली चलेगी।
Created On :   14 July 2021 8:52 PM IST