रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेनें जबलपुर को मिलेगा फायदा

Railways started special trains to benefit Jabalpur
रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेनें जबलपुर को मिलेगा फायदा
रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेनें जबलपुर को मिलेगा फायदा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । महाराष्ट्र से श्रमिकों के लौटने और यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से नई स्पेशल ट्रेनें शुरू की गई हैं। इसी कड़ी में 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सीएसटीएम-दानापुर-सीएसटीएम ट्रेन संख्या 01189/01190 का संचालन प्रारंभ हो रहा है। यह ट्रेन सीएसटीएम से दोपहर 12:30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन शाम 6:45 बजे दानापुर पहुँचेगी। वापसी में दानापुर से रात 11:30 बजे चलकर तीसरे दिन 3:45 बजे मुंबई पहुँचेगी। पमरे के खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना में रुकेगी। पनवेन-भागलपुर के बीच एक ट्रिप की स्पेशल ट्रेन संख्या 01187/01188 का संचालन भी किया जा रहा है। यह ट्रेन शुक्रवार को दोपहर 3 बजे जबलपुर पहुँचने के बाद सतना, प्रयागराज, छिवकी होते हुए अगले दिन दोपहर 12 बजे भागलपुर स्टेशन पहुँचेगी। वापसी में भागलपुर स्टेशन से 5:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 1 बजे जबलपुर पहुँचेगी।  
पुणे गोरखपुर स्पेशल ट्रेन शुरू -  रेलवे ने पुणे से गोरखपुर के बीच चलने वाली ट्रेनों में भीड़ और लंबी वेटिंग को देखते हुए इस रूट पर एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन इटारसी, भोपाल एवं बीना स्टेशनों से होकर गुजरेगी। रेलवे ने  यात्रियों को राहत देने की मंशा से ये चालू की है। खास बात यह है कि यह गाड़ी पूर्णत: आरक्षित है, इसमें कंफर्म टिकट वालों को भी यात्रा की अनुमति दी जा रही है।
 

Created On :   16 April 2021 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story