मकान ढहा, मां सहित मासूम की मौत, तीन घायल

Rain: House collapsed, innocent killed including mother, three injured
मकान ढहा, मां सहित मासूम की मौत, तीन घायल
बारिश में हादसे मकान ढहा, मां सहित मासूम की मौत, तीन घायल

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिले सहित यवतमाल और गड़चिरोली में बारिश का कहर जारी है, जबकि बाकी जिलों में बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है। अब बाढ़ में फंसे अनेक लोगों को सुरक्षित स्थानों पहुंचाया जा रहा है। अनेक मार्गों से यातायात ठप है। अमरावती जिले के ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार को दिन भर मूसलाधार बारिश हुई, जिसके चलते चांदुर बाजार तहसील के फुबगांव में एक कच्चा मकान ढहने से उसके नीचे दबकर चंदा अरुण वैराले (35) व उसकी 7 वर्षीय मासूम बच्ची पायल  की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में तीन लोेग जख्मी हो गए। वहीं शहानुर नदी में आई बाढ़ में मंगलवार को एक युवक बह गया।
 

यवतमाल जिले में रविवार और सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश के चलते 12 तहसीलों में हाहाकार मचा  हुआ है।  बाढ़ से घिरे  562 परिवार को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। मंगलवार को बाभुलगांव, कलंब, रालेगांव, वणी, मारेगांव में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। वणी तहसील के 11 गांव और रालेगांव के 2 गांव ऐसे कुल 13 गांवों का संपर्क टूट चुका है। यवतमाल जिले के 10 में से 8 बांधों में से पानी छोड़ा जा रहा है। गड़चिरोली जिले में मंगलवार को कुछ तहसीलों में रिमझिम बारिश हुई है किंतु जिले की मुख्य नदियों के साथ उपनदियां उफान पर है। मंगलवार की शाम तक भी जिले के करीब दर्जनों मार्ग बंद थे। जिले की वैनगंगा, प्राणहिता नदी  किनारे बसे गांवों को सर्तकता बरतने की चेतावनी प्रशासन ने दी है।  जिले के 18 मार्गों से यातायात अब भी ठप है। चंद्रपुर जिले में निरंतर जारी बारिश रूक गई। लेकिन बारिश से आयी बाढ़ का कहर आज भी जिले के कई तहसीलों में बरकरार होने से कई गांवों का संपर्क अभी टूटा हुआ है। वर्धा बांध से पानी छोड़े जाने से जिले से बहने वाली सभी नदियां अब भी लबालब होकर कई पुल के उपर से पानी बह रहा है।

वर्धा के निम्न वर्धा के 13 गेट से पानी छोड़ा जा रहा है। भंडारा मेें बारिश रुक गई है। केवल कुछ तहसीलों में ही हल्की बूंदाबांदी हुई। लेकिन वैनगंगा नदी लबालब होने से गोसीखुर्द बांध के सभी 33 गेट मंगलवार को भी शुरू रहे। वहीं जिले की पवनी तहसील के गोसीखुर्द बांध में मछलियां पकड़ने गए छह मछुआरे  खराब मौसम के चलते नाव के साथ फंस गए थे। सोमवार की रात  लगभग ढाई बजे जब बारिश व हवाएं रुकी तो मछुआरे नाव से वापस किनारे पहुंचने में सफल हुए। वर्धा जिले में मूसलाधार बारिश के कारण भारी तबाही मची। भारी बारिश के कारण जिले की आठ तहसील के 61 गांव के 1303 परिवार प्रभावित हुए। वहीं 835 गांव में 63 हजार 325.1 हेक्टेयर क्षेत्र की  फसल का नुकसान हुआ है।  गोंदिया जिले में पिछले एक सप्ताह से चला आ रहा बारिश का दौर पिछले चौबीस घंटों से थमा हुआ है।   19 जुलाई को  अनेक स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई।  

 

Created On :   19 July 2022 10:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story