- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 15वें वित्त आयोग से ग्रामीण क्षेत्र...
15वें वित्त आयोग से ग्रामीण क्षेत्र में रेनवाटर हार्वेस्टिंग
डिजिटल डेस्क, नागपुर. भूजल स्तर घटने से जलसंकट की स्थिति गंभीर हो रही है। गर्मी के मौसम में जलसंकट निवारण अंतर्गत विविध उपाय योजनाएं की जाती हैं। भूजल स्तर नीचे चले जाने पर यह उपाय योजना काम नहीं आती। इस संकट से राहत पाने के लिए जिप ने पंद्रहवें वित्त आयोग की निधि से रेनवाटर हार्वेस्टिंग करने का कदम उठाया है।
हार्वेस्टिंग के काम शुरू
अनेक ग्राम पंचायत क्षेत्रों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग के कामों की शुरुआत की गई है। जिप सीईओ योगेश कुंभेजकर स्वयं नजर रखे हुए हैं। हाल ही में रामटेक तहसील के नगरधन, भांडारबोड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रेनवाटर हार्वेस्टिंग का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। वहां रीचार्ज पीट में फिल्टर मीडिया का इस्तेमाल नहीं करते हुए स्पेशल फिल्टर लगाया गया है। इसमें देखभाल दुरुस्ती खर्च और कम जगह में फिल्टर पानी रीचार्ज शाफ्ट में पुनर्भरण कर पानी की बर्बादी रोकी गई है। जल जीवन मिशन अंतर्गत उदापुर में सौर ऊर्जा पर संचालित हो रही नल योजना का मुआयना किया। ग्रामीणों से संवाद साधने पर भरपूर पानी उपलब्ध होने का नागरिकों ने समाधान व्यक्त किया। सीईओ के निरीक्षण दौरे में गटविकास अधिकारी जाधव, यांत्रिकी विभाग उपअभियंता निलेश मानकर उपस्थित थे।
Created On :   4 Sept 2022 7:03 PM IST