- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- उठी मांग - हवाई और रेल सफर शुरू...
उठी मांग - हवाई और रेल सफर शुरू होने से पहले करें यात्रियों की कोरोना जांच

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अखिल भारतीय ग्राहक कल्याण परिषद ने सरकार से की मांग है कि हवाई जहाज या रेलवे से सफर शुरू करने से कुछ देर पहले यात्रियों की कोविड-19 की जांच की जाए। यदि ऐसा किया जाता है, तो इस महामारी की रोकथाम में एजेंसियों को बहुत मदद मिलेगी। अ.भा. ग्राहक कल्याण परिषद (एआईसी डब्ल्यूसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अश्विन मेहाडिया, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष प्रताप मोटवानी, राष्ट्रीय महासचिव देवेन्द्र तिवारी ने प्रशासन से यह मांग की है। हवाई यात्री एयरपोर्ट पर एक से डेढ़ घंटा पहले पहुंचते हैं। चेक इन, सामान की पासिंग, बोर्डिंग आदि प्रक्रिया के साथ ही उनकी कोविड जांच की जा सकती है।
रेल यात्रा यात्रा शुरू करने के पूर्व यात्रियों को कोविड जांच से संबंधित सूचना दी जा सकती है। मेहाडिया ने बताया कि दिल्ली, जयपुर, चेन्नई, अहमदाबाद, कलकत्ता, बंगलुरु, पटना या जिन राज्यों में कोविड19 का प्रसार बढ़ रहा है, वहां से आने वाले यात्रियों की जांच की जाती है। यात्रा शुरू होने के पहले जांच होने पर अन्य यात्री सुरक्षित सफर कर सकते हैं।
Created On :   18 Dec 2020 6:03 PM IST