महाराष्ट्र पुलिस दल का रेज़िंग-डे सप्ताह प्रारम्भ

डिजिटल डेस्क, वाशिम. जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस दिन के तहत 2 से 8 जनवरी की समयावधि में वाशिम जिला पुलिस दल के रेज़ींग-डे सप्ताह का आयोजन किया गया है । सप्ताह के तहत स्थानीय एसपी कार्यालय में शालेय / महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए विविध उपक्रमाें का आयोजन किया गया जिसमें वाशिम शहर के जवाहर नवोदय विद्यालय, श्री शिवाजी शाला व कनिष्ठ महाविद्यालय, पोद्दार इन्टरनेशनल स्कूल व गुलशन-ए-मिल्लियां इंग्लिश स्कूल इन शाला, महाविद्यालयाें के विद्यार्थियों ने उत्स्फूर्त प्रतिसाद दर्ज किया । स्थानीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शालेय विद्यार्थियों को पुलिस व जनता सुसंवाद, साइबर अपराधों को लेकर जनजागृति, कानून विषयक सलाह, महिला व बालकों के अत्याचार सम्बंधी अपराधों को प्रतिबंधित करने हेतु उपाययोजना और जनजागृति विषयक कार्यशाला तथा अत्यावश्यक सहायता के लिए डायल 112 से सम्बंधित जानकारी दी गई । साथही यातायात नियमाें का पालन करने को लेकर जनजागृति, आधुनिक शस्त्राें की जानकारी और शीघ्र प्रतिसाद के प्रात्यक्षिक कार्य, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के विविध शाखाओं में चलनेवाले दैनंदिन कामकाज को लेकर जानकारी दी गई । इस अवसर पर शाला व महाविद्यालय के शिक्षकवृंद व विद्यार्थियों ने अपने विचार व्यक्त किए । विद्यार्थियों ने पुलिस के प्रति उनकी पूर्व की पूर्वग्रहदूषित धारणा और अब पुलिस से प्रत्यक्ष बात कर तथा पुलिस के जीवन व कामकाज का समीप से अनुभव लेकर उनके प्रति अपनी बदली हुई सकारात्मक धारणा बताई । स्वयं एसपी बच्चन सिंह ने विद्यार्थियों से बातचीत की और उन्हें मार्गदर्शन किया ।
जिले के प्रमुख शहराें में प्रत्येक चौराहे पर PR VAN के माध्यम से समाजप्रबोधन करनेवाले और पुलिस की कार्यपद्धति को लेकर चलचित्र दिखाकर नागरिकांे मंे जनजागृति की जा रही है । वाशिम पुलिस दल की ओरसे तैयार किए गए निर्भया लगी लड़ने इस महिला-सक्षमीकरण पर प्रकाश ड़ालनेवाला पथनाट्य ग्राम ईलखी में प्रस्तुत किया गया । सप्ताह में वाशिम जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय, 13 पुलिस स्टेशन, शहर यातायात शाखा, जिला यातायात शाखा, निर्भया पथक, आतंकवाद विरोधी पथक अंतर्गत विविध समय पर स्वतंत्र कार्यक्रम चलाए जाएंगे । पुलिस रेज़ींग-डे सप्ताह का आयोजन जिला पुलिस कप्तान बच्चन सिंह के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक सोमनाथ जाधव, पुलिस उपअधीक्षक (गृह) सारंग नवलकार, पुलिस मुख्यालय के आरक्षीत पुलिस निरीक्षक मांगीलाल पवार, म.त.नि. कक्ष की पुलिस उपनिरीक्षक स्वाति इथापे, स्थानीय अपराध शाखा के पुकां विठ्ठल सुर्वे, कल्याण शाखा महिला पुलिसकर्मी बेबी राठोड व राणी तायडे समेत सभी पुलिस स्टेशन प्रभारी अधिकारी परिश्रम कर रहे है ।
Created On :   6 Jan 2023 6:52 PM IST