राज ठाकरे ने कहा- दोबारा परीक्षा न दें CBSE छात्र, पेपर लीक के लिए केंद्र जिम्मेदार 

Raj Thackeray attacked on central government for CBSE paper leak case
राज ठाकरे ने कहा- दोबारा परीक्षा न दें CBSE छात्र, पेपर लीक के लिए केंद्र जिम्मेदार 
राज ठाकरे ने कहा- दोबारा परीक्षा न दें CBSE छात्र, पेपर लीक के लिए केंद्र जिम्मेदार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। CBSE बोर्ड के परीक्षा पेपर लीक मामले में अब मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे भी कुद पड़े हैं। शुक्रवार को राज ने एक बयान जारी कर CBSE बोर्ड के कक्षा 10 वीं और कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों को लीक हुए पेपर की दोबारा परीक्षा न देने की अपील की है। राज ने CBSE बोर्ड के परीक्षा देने वाले देश भर के विद्यार्थियों के अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग किसी भी स्थिति में अपने बच्चों को दोबारा परीक्षा में न बैठाए। यदि सरकार को ध्यान में आया कि आप झुक सकते हैं तो सरकार आपको और झुकाने की कोशिश करेगी। इसलिए आप अपने फैसले पर अटल रहें। सरकार को जो पैसला लेना है लेने दीजिए। राज ने कहा कि CBSE बोर्ड की परीक्षा होने से पहले पर्चा लीक हो गया। यह मुख्य रूप से केंद्र  सरकार की लापरवाही है। लेकिन सरकार अपनी गलती को सुधारने के बजाय विद्यार्थियों को दोबारा परीक्षा पेपर देने को कह रही है। 

CBSE पेपर लीक के लिए केंद्र सरकार को बताया जिम्मेदार
राज ने कहा कि सरकार यदि परीक्षा पेपर की गोपनीयता बरकरार नहीं रख सकती है तो इसमें विद्यार्थियों का क्या दोष है। विद्यार्थी उस विषय की परीक्षा दोबारा क्यों दे? राज ने कहा कि मनसे देश भर के विद्यार्थी और अभिभावकों के साथ खड़ी रहेगी। आमतौर पर प्रदेश स्तर के विभिन्न मुद्दों पर राजनीति करने वाले राज अब देशव्यापी विषयों पर अपनी राय रखने लगे हैं। इससे पहले राज रेलवे में अप्रेंटिस के प्रशिक्षणार्थियों के मुद्दे पर आक्रामक नजर आए थे। 

Created On :   30 March 2018 12:03 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story