सीएए का विरोध और एनआरसी का समर्थन कर रहे हैं राज ठाकरे

Raj Thackeray opposing CAA but supporting NRC
सीएए का विरोध और एनआरसी का समर्थन कर रहे हैं राज ठाकरे
सीएए का विरोध और एनआरसी का समर्थन कर रहे हैं राज ठाकरे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे केंद्र सरकार के नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में हैं जबकि राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के समर्थन में हैं। मंगलवार को राज ने अपने आवास कृष्णकुंज में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। मनसे के वरिष्ठ नेता बाला नांदगावकर ने कहा कि मीडिया सीएए और एनआरसी पर राज की भूमिका को समझ नहीं पाया है। राज की मांग है कि भारत में रहने वाले बांग्लादेश और पाकिस्तान के मुस्लिम घुसपैठियों को बाहर निकाला जाना चाहिए। केंद्र सरकार की भी भूमिका है कि देश में अवैध रूप से रहने वाले लोगों को बाहर निकाला जाना चाहिए। इसलिए राज ने एनआरसी को समर्थन दिया है लेकिन उन्होंने यह भी कहा है कि भारत की आबादी 135 करोड़ से अधिक है ऐसे में सीएए के माध्यम से आने वाले पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के शरणार्थियों को भारत में कहां रखा जाएगा। इससे पहले राज ने पार्टी के राज्यव्यापी अधिवेशन में एनआरसी के समर्थन में 9 फरवरी को आजाद मैदान पर मोर्चा निकालने की घोषणा की थी। 

इधर, राज तबीयत ठीक नहीं होने के कारण लातूर के दौरे पर भी नहीं जा सके। राज लातूर में मनसे की ओर से आयोजित कृषि प्रदर्शनी में हिस्सा लेने वाले थे। 

 

Created On :   28 Jan 2020 2:37 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story