राज ठाकरे ने पोस्ट किया बाला साहेब के भाषण का वीडियो, कहा था - मस्जिदों से उतरेंगे लाउडस्पीकर

Raj Thackeray posted the video of Balasahebs speech, said - loudspeakers will descend from mosques
राज ठाकरे ने पोस्ट किया बाला साहेब के भाषण का वीडियो, कहा था - मस्जिदों से उतरेंगे लाउडस्पीकर
शिवसेना का भी जवाबी वीडियो राज ठाकरे ने पोस्ट किया बाला साहेब के भाषण का वीडियो, कहा था - मस्जिदों से उतरेंगे लाउडस्पीकर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मस्जिदों के लाउडस्पीकर को लेकर शुरु विवाद के बीच मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे को शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे बार-बार याद आ रहे हैं। बुधवार को उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें बाला साहेब मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने की बात कह रहे हैं। वीडियो में बाला साहेब ठाकरे यह कहते सुनाई दे रहे हैं, ‘ जिस दिन महाराष्ट्र में हमारी सरकार आएगी। हम सड़कों पर नमाज पढ़ना बंद किए बगैर नहीं रहेंगे। धर्म के नाम पर उपद्रव नहीं होना चाहिए। हिंदुओं की तरफ से ऐसा कुछ हो रहा है तो हमें बताओ। हम उसका बंदोबस्त करने के लिए तैयार हैं। लाउडस्पीकर मस्जिदों से नीचे उतारे जाएंगे, बंद।’ दूसरी तरफ शिवसेना नेताओं की तरफ से सोशल मीडिया पर बाला साहेब ठाकरे के उस भाषण का वीडियो प्रसारित किया गया जिसमें वे अपने भतीजे राज ठाकरे का नाम लिए बगैर उनकी आलोचना करते दिखाई दे रहे हैं। 
 
 

Created On :   4 May 2022 5:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story