विख्यात राष्ट्रीय कवि उपस्थित रहेंगे राजस्थानी दिवस पर राष्ट्रीय हास्य कवि सम्मेलन

Rajasthani Day: Famous national poets will be present - National Comedy Poet Conference
विख्यात राष्ट्रीय कवि उपस्थित रहेंगे राजस्थानी दिवस पर राष्ट्रीय हास्य कवि सम्मेलन
अकोला विख्यात राष्ट्रीय कवि उपस्थित रहेंगे राजस्थानी दिवस पर राष्ट्रीय हास्य कवि सम्मेलन

डिजिटल डेस्क, अकोला. महानगर में हर साल राजस्थानी समुदाय बड़े उत्साह के साथ राजस्थानी दिवस मनाता है। इस वर्ष भी गुड़ी पाड़वा के पावन दिन 22 मार्च को राजस्थानी सेवा संघ की ओर से राजस्थानी दिवस का आयोजन राजस्थानी संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन व सुसंगठन के लिए किया गया है। 22 मार्च को शाम 6-30 बजे स्थानीय डॉ. बाबासाहेब अाम्बेडकर ओपन थियेटर में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवियों की एक बड़ी हास्य कवि सभा का आयोजन किया गया है। इस राष्ट्रीय कवि सम्मेलन के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक, स्थानीय अग्रसेन भवन में बड़े उत्साह के साथ  संपन्न हुई। सेवा संघ के अध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 22 मार्च को आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन के संबंध में चर्चा हुई।

इस अवसर पर सेवा संघ के महासचिव शैलेन्द्र कागलीवाल के नेतृत्व में विभिन्न उप समितियों का गठन किया गया। इस राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में मुम्बई के सुप्रसिद्ध हास्यकार एवं मंच निर्देशक कवि दिनेश बावरा, भीलवाड़ा के राजस्थानी गीतकार एवं वीर रस के कवि कैलास मंडेला से, जौनपुर उत्तर प्रदेश से गीतकार चंदन राय, वर्धा से गजलकार दीपक मोहले, अकोला स्थित व्यंग्य रचनाकार प्रा. घनश्याम अग्रवाल व व्यंग्य कवि कृष्ण कुमार शर्मा उपस्थित रहेंगे। राजस्थानी समाज के सदस्यों के लिए आयोजित इस कवि सम्मेलन में भाग लेने के लिए राजस्थानी समाज की सभी 17 इकाइयों के प्रचार प्रमुखों को प्रवेशिका उपलब्ध कराई गई है। समाजजनों से अपील की गई है कि वे अपनी प्रवेशिकाएं प्राप्त करें।

सेवा संघ के मंत्री सीए मनोज चांडक, दीपक शर्मा, महेश अरोरा, एड दुष्यंत सिंह चव्हाण, कमल किशोर वर्मा ने बताया इस पहल को उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिल रहा है। बैठक में प्रास्ताविक सेवा संघ के अध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा, संचालन महामंत्री शैलेंद्र कागलीवाल ने तथा आभार प्रदर्शन महासचिव सुधीर रांदड ने किया। इस अवसर पर सेवा संघ के एड.मोतीसिंह मोहता, श्यामसुंदर खंडेलवाल, सीए रमेश चौधरी, ड.जुगल चिराणिया,निकेश गुप्ता, ब्रिजमोहन चितलांगे, दिलीप खत्री, विजय पनपालिया, डॉ आर.बी हेड़ा, विजय तिवारी, मधुर खंडेलवाल, रविशंकर वर्मा, मंगेश जांगिड़, अनिल पड़िया, सर्वेश जैन, अतुल नहाटा, नरेश रुणवाल, मनोज खंडेलवाल, रवींद्र खंडेलवाल, राजेश तिवारी, भरत मिश्रा, देवेंद्र तिवारी, गुरुचरण सिंह ठाकुर, एड. सुभाष सिंह ठाकुर, अजय सेंगर, अमित खंडेलवाल, हरीश खंडेलवाल, कुजीलाल सुनारीवाल, पंकज शिवाल, राजेश डोलिया, रमेश राजोरिया, एड पप्पू मोरवाल, कल्पेश खंडेलवाल, संदेश रांदड, राजेंद्र बंब, संतोष अग्रवाल, महेंद्र खेतान, शैलेंद्र पारख, राजेश अग्रवाल, अरुण खत्री सहित समाज के गणमान्य उपस्थित थे। 

 

Created On :   13 March 2023 4:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story