मॉडल का अश्लील वीडियो प्रसारित मामले में राखी सावंत को कार्रवाई से दी गई राहत को 9 फरवरी तक बढ़ी 

Rakhi Sawants relief from action in case of models obscene video broadcast extended till February 9
मॉडल का अश्लील वीडियो प्रसारित मामले में राखी सावंत को कार्रवाई से दी गई राहत को 9 फरवरी तक बढ़ी 
हाईकोर्ट मॉडल का अश्लील वीडियो प्रसारित मामले में राखी सावंत को कार्रवाई से दी गई राहत को 9 फरवरी तक बढ़ी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने एक मॉडल के अश्लील व आपत्तिजनक वीडियो को प्रसारित(सर्कुलेट) करने से जुड़े मामले में आरोपी फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत को पुलिस की कार्रवाई से  दी गई राहत को 9 फरवरी तक के लिए बढा दिया है। जबकि आठ फरवरी को सावंत के अग्रिम जमानत आवेदन पर सुनवाई रखी है। सावंत ने इस मामले में गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत आवेदन दायर किया है। इससे पहले सत्र न्यायालय ने सावंत के अग्रिम जमानत आवेदन को खारिज कर दिया था।

शुक्रवार को न्यायमूर्ति एमएस कर्णिक के सामने सावंत का जमानत आवेदन सुनवाई के लिए आया। इस दौरान सरकारी वकील ने कहा कि मामले से जुड़े जांच अधिकारी कोर्ट नहीं पहुंचे है। इसलिए मामले की सुनवाई स्थगित कर दी जाए। वहीं अभिनेत्री सावंत की ओर से पैरवी कर रहे वकील ने कहा कि हाल ही में उनके मुवक्किल की मां का निधन हो गया है। इसलिए उन्हें दी गई अंतरिम राहत को कायम रखा जाए। मेरी मुवक्किल ने अब तक मामले की जांच में सहयोग किया है। इसके बाद न्यायमूर्ति ने मामले की सुनवाई को स्थगित कर दिया।  अंबोली पुलिस ने मॉडल की शिकायत के बाद सावंत के खिलाफ नवंबर 2022 में एफआईआर दर्ज की थी।


 

Created On :   3 Feb 2023 10:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story