- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Ramakona's corona infected woman dies in Nagpur - was admitted in Nagpur due to heart attack
दैनिक भास्कर हिंदी: रामाकोना की कोरोना संक्रमित महिला की नागपुर में मौत - हार्ट अटैक की वजह से नागपुर में कराया गया था भर्ती

डिजिटल डेस्क सौंसर/छिंदवाड़ा। सौंसर के रामाकोना की एक महिला को हार्टअटैक आने से नागपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां महिला की कोरोना जांच कराई गई थी। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इलाज के दौरान महिला की बुधवार को नागपुर में मौत हो गई। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत महिला का नागपुर में ही अंतिम संस्कार किया गया है। वहीं उसके परिवार के आठ सदस्यों को शेल्टर होम में शिफ्ट किया गया है।
सौंसर बीएमओ डॉ.एनके शास्त्री ने बताया कि 3 अगस्त को महिला को हार्ट की बीमारी के चलते नागपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बुधवार को महिला की मृत्यु हो गई। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि महिला की मौत कोरोना की वजह से हुई या नहीं। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत नागपुर में ही महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। एहतियात के तौर पर उनके परिवार के सदस्यों को क्वारेंटाइन किया गया है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: आरक्षक ने पत्नी-बच्चे के सामने युवक को पीटा वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने जारी किया नोटिस
दैनिक भास्कर हिंदी: अक्टूबर तक छिंदवाड़ा से घूमकर जाना होगा नागपुर, कुरई घाटी मार्ग आगे भी रहेगा बंद
दैनिक भास्कर हिंदी: न्यायाधीश हत्याकांड -महिला मित्र ने दिया था जहर -छिंदवाड़ा में रची गई थी साजिश, बैतूल जाकर सौंपा जहरीला आटा
दैनिक भास्कर हिंदी: छिंदवाड़ा में चार दिन रहेगा लॉकडाउन1 से 4 अगस्त तक सभी गतिविधियां रहेगी बंद
दैनिक भास्कर हिंदी: छिन्दवाड़ा नगर के वार्ड क्रमांक-40 लोनिया करबल का निर्धारित क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया घोषित