- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- कोयले की धूल से त्रस्त...
कोयले की धूल से त्रस्त रामपुरवासियों ने रोका रास्ता

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। पिछले अनेक माह से सड़क निर्माणकार्य के नाम रामपुर की जनता को ध्ूल का सामना करना पड़ रहा है। कई दिन बीतने के बावजूद सड़क निर्माणकार्य शुरू नहीं होने के चलते त्रस्त नागरिकों ने 29 जनवरी को सड़क पर उतरकर रास्ता रोको आंदोलन किया, जिससे इस मार्ग से कोयला यातायात करनेवाले ट्रकों को 4 घंटों तक रोककर रखा गया। तत्काल निर्माणकार्य करे व दिन में तीन बार पानी छिड़काव करने की मांग करते हुए सास्ती टी-प्वाइंट रामपुर में सुबह 10 बजे से आंदोलनकारियों ने डेरा डाल दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर-गोवरी-कवठाला इस मुख्य मार्ग का काम पिछले कई महीनों से शुरू था। एेसे में अब 6 से 7 माह से काम बंद है। निर्माणकार्य विभाग को कई बार पूछने पर जल्द ही काम शुरू करने की बात कही जा रही है परंतु अब तक काम शुरू नहीं करने के चलते सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। कोई वाहन गुजरने पर बड़े पैमाने पर धूल उड़ती है। इस कारण रामपुर के नागरिकों का जीना मुश्किल हो गया है। लोगों के घर तक धूल फैली रहती है। इससे नागरिकों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। पर्यावरण के साथ खेत और फसलों पर इसका दुष्परिणाम हो रहा है। इसके बाद भी शासन-प्रशासन का का इस ओर ध्यान नहीं है। ऐसे काम में उदासीनता बरतनेवाले ठेकेदार व संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग नागरिकों ने की है।
रोज करीब 500 ट्रकों का होता है आवागमन
इस मार्ग से गोयगांव, गोवरी, पोवणी, साखरी वेकोलि कोयला खदान से रोज 500 वाहनों से हजारों टन कोयले का परिवहन होता है। ट्रक मालिक अधिक किराया प्राप्त करने के चक्कर में क्षमता से अधिक कोयले का यातायात करते हैं। इसके चलते सड़कों की हालत बद से बदतर हो गई है,
जिससे वेकोलि व ठेकेदार ने इस मार्ग पर रोज तीन बार पानी का छिड़काव करना, गड्ढे पाटना, तत्काल सड़क निर्माणकार्य पूर्ण करने की मांग आंदोलनकर्ताओं ने की।
आंदोलन स्थल पर लोक निर्माणकार्य विभाग के उपविभागीय अभियंता आकाश बाजारे व संबंधित ठेकेदार के प्रतिनिधि ने आकर 10 फरवरी से सड़क निर्माणकार्य शुरू करने का आश्वासन देकर रोज तीन बार सड़क पर पानी का छिड़काव व दो दिन में गड्ढे पाटने का लिखित आश्वासन दिया। इसके बाद आंदोलन पीछे लिया गया। इस समय पूर्व विधायक वामनराव चटप ने आंदोलन स्थल को भेंट दी। आंदोलन में रामपुर की सरपंच वंदना गौरकार, उपसरपंच सुनिता उरकुडे, हेमलत ताकसंडे, ग्रापं सदस्य विलास कोदिरपाल, रमेश झाडे, सिंधू लोहे, शीतल मालेकर, सामाजिक कार्यकर्ता नामदेव गौरकार, शिवसेना के बबन उरकुडे, सिंधुबाई लांडे, राकांपा के तहसील अध्यक्ष संतोष देरकर, सुधाकर काकडे, प्रभाकर लडके, राहुल बानकर, रमेश सालवे, संजय जनपल्लीवार, शंकर पाचभाई, संध्या घुघुल, कासुबाई रोगे, शोभा मानुसमारे, सविता हजारे, सिंधू रोगे, सुनंदा पोनालवार, रेखा आत्राम, वंदना अगले, लीलाबाई जेणेकर, मारोती उरकुडे, मारोती गव्हाणे, पांडुरंग हनुमंते, प्रवीण हिंगाने, अतुल खणके, पंकज देरकर, बाबूराव रोगे, विठ्ठल पिंपलकर, हर्षल वांढरे, घनश्याम लडके आदि उपस्थित थे।
Created On :   30 Jan 2022 5:36 PM IST