रामटेक सांसद कृपाल तुमाने की रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से हुई मुलाकात

Ramtek MP Kripal Tumane met Railway Minister Ashwini Vaishnav
रामटेक सांसद कृपाल तुमाने की रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से हुई मुलाकात
मांग रामटेक सांसद कृपाल तुमाने की रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से हुई मुलाकात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रामटेक सांसद कृपाल तुमाने ने दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान सांसद ने रेल मंत्री से इतवारी-रिवा-इतवारी (11753-11754) तथा रायगढ़-ह निजामुद्दीन गोंडवाना (12409-12410) ट्रेन को कामठी स्टेशन पर ठहराव देने तथा इतवारी से गोंदिया मेमो लोकल ट्रेन संख्या 08744 तत्काल शुरू करने की मांग उठाई। रेल मंत्री वैष्णव ने सांसद तुमाने की दोनों मांगें मानने का आश्वासन दिया।

Created On :   15 March 2023 7:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story