रमतो भमतो जाय आज मां नो गरबो रमतो...

दैनिक भास्कर गरबा। महोत्सव की भव्यतम अभिव्यक्ति में उठी सुर और ताल की लहरें, शक्ति की भक्ति के उत्साह का शुभारंभ रमतो भमतो जाय आज मां नो गरबो रमतो...


डिजिटल डेस्क, सतना। उल्लास की ऊंची लहर, उमंग का ज्वार और भक्ति का गहरा भाव। सुर और ताल पर अनुशासित लयात्मक गतियों के साथ दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव का शुभारंभ हुआ। जिसमे गरबा की भव्यतम अभिव्यक्ति देखने को मिली। सिटी पार्क में प्रतिभागियों ने पारंपरिक गरबों के साथ ही क्लासिकल डांस पर गरबे के कई मनमोहक रंग बिखेरे। इस दौरान ओम जय हो जय हो मां जगदंबे गीत पर सैकड़ों लोगों ने मां की महाआरती को बड़े चाव से देखा और इस यादगार पल को हमेशा के लिए संजोकर दिलों में बसा लिया। यहां पर हाथों में दीपक लिए प्रतिभागी ऐसे लग रहे थे मानों धरती पर तारे उतार आए हों और वे मां की नजर उतार रहे हों इस प्रकार का सुंदर मन को भाव, विभोर कर देने वाला नजारा रहा वहीं इस प्रकार की शानदार प्रस्तुतियों को देख दर्शकों ने जमकर तालियां बजाते हुए अपने उत्साह को व्यक्त किया।
महाजश्न में दिखा बच्चों का उत्साह
गरबा में लुक और ड्रेसअप के साथ नए प्रयोग प्रतिभागियों द्वारा हमेशा करते आ रहे हैं।  इनकी प्रेरणा कहीं से भी हो सकती है। फिर चाहे बॉलीवुड की फिल्में हों या फिर रोजमर्रा की चीजें। इस बार इस महाजश्न में बच्चे कुछ फिल्मों से जुड़े थीम को लेकर आए। उनके सजीले और मनमोहक अंदाज ने सभी को मोहित ही नहीं किया बल्कि अपनी ओर खीचते हुए दिखाई दिए।
महाआरती में स्वस्तिक आकार की सुंदर फॉर्मेशंस
महाआरती में पार्टीसिपेट ने हाथों में दिए लेकर मां शक्ति की आरती की। इस दौरान इन्होंने स्वस्तिक आकार की सुंदर फॉर्मेशंस बनाकर कलात्मकता और भक्ति को अभिव्यक्त किया। महाआरती के बाद जैसे ही बैंड ने संस्कृत के श्लोक के साथ गरबे की ओजपूर्ण शुरुआत की, पंडाल प्रतिभागियों के उत्साह से गूंज उठा। डिजाइनर्स ड्रेसेस और खूबसूरत एसेसरीज के साथ स्टाइलिश अंदाज में गरबे किए गए। अलग-अलग थीम की ड्रेसेस पहनकर एक ताली, दो ताली तीन ताली के साथ ही हिच में उत्साह के साथ सर्कल में शामिल प्रतिभागी भक्तों का उत्साह और उमंग चरम पर रहा।
फ्लावर्स, मोरपंख और वुड से बनी ज्वेलरी खास
नाचते-गाते प्रतिभागी अपने डांस स्टेप्स के साथ ही फैशन और ज्वेलरी में भी ऑफबीट नजर आ रहे थे। सबसे हटकर नजर आने के लिए एक पार्टिसिपेंट ने गुलाब के फूलों से बने टीका, नथ, चूडियां, कमरबंद और पायल पहनकर गरबा किया। कुछ गल्र्स ने वुडन नेकलेस, झुमके के साथ ही रुद्राक्ष और मोरपंख से बनी ज्वेलरी भी पहनी हुई खूबसूरत अंदाज में दिखी।
राजस्थानी और गुजरात की संस्कृति की झलक
गरबा की मनमोहक प्रस्तुति के साथ यहां पर कई राज्यों की संस्कृति देखने को मिली जिसमें प्रतिभागियों का खास गेटअप राजस्थानी और गुजरात का रहा। जो सभी के लिए मनमोहक रहा। यहां पर जिस अंदाज में प्रतिभागियों ने गरबा रास खेला ऐसा लगा जैसे गुजरात का गरबा देख रहे हों। वहीं पार्टिसिपेंट्स के खुद से ही कॉम्पीटिशन ने गरबा में चार चांद लगा दिए। कॉस्ट्यूम में भी कई राज्यों के रंग नजर आए। लहंगे में डांडिया स्टिक्स को बड़े ही खूबसूरत अंदाज से प्रतिभागी सजा कर यूज कर रहे हैं। यही वो चार दिन तक चलने वाली गरबा की झलकियां हैं जो गरबा रास को सफलता की ऊंचाइयों पर ले जाएंगी।
दैनिक भास्कर गेस्ट गैलरी
दैनिक भास्कर की गरबा, डांडियां की इस मनमोहक प्रस्तुति में पहले दिन के अतिथि के रूप में  उपस्थित रहे जिन्होंने प्रतिभागियों के उत्साह को बढ़ाते हुए इस भक्ति भरे महौल के साक्षी बने।
कुछ यूं दिखा नजार
- फ्रेंड्स संग जमकर थिरके ।
- भक्ति के साथ मनमोहक गरबा की प्रस्तुति
- गुजराती गीतों की शानदार नृत्य।
- मां की आरती की भव्यतंम अभिव्यक्ति।

 

Created On :   29 Sept 2022 9:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story