- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Rana couple appeared in special court in Mumbai for cancellation of bail granted
हनुमान चालीसा विवाद : मिली जमानत को रद्द करने के मामले में राणा दंपति मुंबई की विशेष अदालत हुए हाजिर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा के पाठ की घोषणा को लेकर विवादों में आयी अमरावती निर्दलयी सांसद नवनीत कौर कौर व विधायक रवि राणा बुधवार को मुंबई की विशेष अदालत में हाजिर हुए। कोर्ट में राणा दंपति को इस मामले में मिली जमानत को रद्द करने को लेकर पुलिस की ओर से दायर आवदेन पर सुनवाई चल रही है। राणा दंपति को इस मामले में मुंबई पुलिस ने 23 अप्रैल 2022 को गिरफ्तार किया था। पहले इस प्रकरण में पुलिस ने राणा दंपति पर दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया था लेकिन बाद पुलिस ने राणा दंपति पर राजद्रोह का आरोप लगाया था। पांच मई 2020 को विशेष न्यायाधीश आरएन रोकड़े ने इस मामले में राणा दंपति को सशर्त जमानत प्रदान की थी। जमानत आदेश में न्यायाधीश ने कहा था कि राणा दंपति अपने इस कृत्य को दोबारा न दोहराए और मामले को लेकर मीडिया में कोई बयान न दे। यदि वे जमानत की शर्तों का उल्लंघन करेंगे को उनकी जमानत रद्द हो जाएगी। इस बीच पुलिस ने जमानत शर्तों की उल्लंघन का दावा करते हुए नौ मई को राणा दंपति की जमानत रद्द करने की मांग को लेकर कोर्ट में आवेदन दायर किया था। इस आवेदन के जवाब में दायर हलफनामे में राणा दंपति ने पुलिस के आरोपों का खंडन किया था और कहा था कि पुलिस के आवेदन में ऐसा कोर्ई ठोस कारण नहीं है जिसके आधार पर उनके जमानत आवेदन को रद्द किया जाए। बुधवार को मामले की सुनवाई के दौरान राणा दंपति कोर्ट में हाजिर हुए किंतु न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई 27 जून तक के लिए स्थगित कर दी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
अमरावती: अमरावती-मुंबई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर राणा दंपति मुंबई रवाना
खतरा बढ़ा: नागपुर में 33 कोरोना पाजिटिव, जर्मनी मुंबई व पुणे रिटर्न नए मरीज
नागपुर: जर्मनी, मुंबई व पुणे रिटर्न नए पॉजिटिव, मुंबई रिटर्न के संपर्क में आनेवाले 4 शामिल
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र कांग्रेस ने मुंबई और नागपुर स्थित ईडी ऑफिस के सामने किया विरोध प्रदर्शन
बॉलीवुड: जुग-जग जीयो के प्रमोशन के बीच मुंबई मेट्रो में पहुंचे वरुण, कियारा, अनिल