राणा दंपति ने खुद को आरोपमुक्त करने की मांग को लेकर कोर्ट में दायर किया आवेदन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढने की घोषणा के बाद विवादों में आयी अमरावती की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा ने मुंबई की विशेष अदालत में खुद को इस मामले से आरोपमुक्त किए जाने की मांग को लेकर आवेदन दायर किया हैं। न्यायाधीश ने राणा दंपति के इस आवेदन पर गौर करने के बाद पुलिस को इस मामले में 2 फरवरी तक जवाब देने को कहा है। अभी तक इस मामले को लेकर राणा दंपति के खिलाफ आरोप तय किए जाने की प्रक्रिया की शुरुआत नहीं हुई है। आवेदन में राणा दंपति ने दावा किया है कि उनके खिलाफ इस प्रकरण में कोई मामला नहीं बनता है। इसलिए उन्हें इस मामले से आरोपमुक्त किया जाए। गौरतलब है कि हनुमान चालीसा की घोषणा से जुड़े विवाद मामले में राणा दंपति को सशर्त जमानत मिल चुकी है। इस मामले को लेकर खार पुलिस ने राणा दंपति के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया था फिर जांच के बाद कोर्ट में आरोपपत्र दायर किया था। किंतु राणा दंपति ने कहा कि इस प्रकरण में उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं बनता है। उन्हें इस मामले में फंसाया गया है।
Created On :   10 Jan 2023 7:14 PM IST