राणे ने वैश्विक प्रतिस्पर्धा की रूपरेखा प्रदान करने लांच की एमएसएमई प्रतिस्पर्धी स्कीम

Rane launches MSME Competitiveness Scheme to provide framework for global competitiveness
राणे ने वैश्विक प्रतिस्पर्धा की रूपरेखा प्रदान करने लांच की एमएसएमई प्रतिस्पर्धी स्कीम
लक्ष्य राणे ने वैश्विक प्रतिस्पर्धा की रूपरेखा प्रदान करने लांच की एमएसएमई प्रतिस्पर्धी स्कीम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे ने शुक्रवार को एमएसएमई  चैंपियंस स्कीम के तहत एमएसएमई  प्रतिस्पर्धी (एलईएएन) स्कीम लांच की। इसका लक्ष्य देश के एमएसएमई के लिए वैश्विक प्रतिस्पर्धा की रूपरेखा प्रदान करना है। केंद्रीय मंत्री राणे ने कहा कि एलईएएन न केवल गुणवत्ता, उत्पादकता और निष्पादन में सुधार लाने का प्रयास करेगा, बल्कि इसमें निर्माताओं की मानसिकता में बदलाव लाने तथा उन्हें विश्व स्तरीय निर्माताओं में रूपांतरित करने की भी क्षमता है। इस स्कीम के तहत एमएसएमई  मूलभूत, मध्यवर्ती तथा उन्नत जैसे एलईएएन स्तरों को अर्जित करने के लिए प्रशिक्षित एवं सक्षम एलईएएन परामर्शदाताओं के कुशल मार्गदर्शन के तहत 5एस, कैजेन, कानबान, विजुअल वर्कप्लेस, पोका योका आदि जैसे एलईएएन निर्माण टूल्स को कार्यान्वित करेंगे। एलईएएन के माध्यम से एमएसएमई अपव्यय में उल्लेखनीय रुप से कमी लाए जाने के साथ उत्पादकता बढा सकते हैं, गुणवत्ता में सुधार ला सकते है, अपने बाजारों का विस्तार कर सकते हैं, सुरक्षित तरीके से कार्य कर सकते है और प्रतिस्पर्धी तथा लाभप्रद बन सकते हैं। मंत्री ने कहा है कि एमएसएमई की सहायता करने के लिए सरकार आरंभिक सहायता प्रदान करने के लिए कार्यान्वयन लागत और परामर्श शुल्क के 90 प्रतिशत का योगदान देगी।  5 प्रतिशत का एक अतिरिक्त योगदान होगा जो महिला (एससी, एसटी) के स्वामित्व वाले तथा पूर्वोत्तर राज्यों में स्थित क्लस्टरों के हिस्से है।


 

Created On :   11 March 2023 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story