रावसाहेब दानवे पाटील ने कहा - अर्जुन खोतकर अब बालासाहेब की शिवसेना में है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत उनके गुट के बागी सांसदों की मौजूदगी में सोमवार को केंद्रीय रेलवे, कोयला व खनन राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे पाटील के बीच दिलजमाई होने के बाद शिवसेना नेता अर्जुन खोतकर आज चाय के बहाने उनके निवास पर उनसे मुलाकात करने पहुंचे। ऐसे में ईडी के रडार पर आ चुके शिवसेना विधायक खोतकर भले ही अब भी शिवसेना में होने का दावा कर है, लेकिन यहां उनकी भाजपा नेताओं से हो रही मुलाकातों से यह लगभग तय माना जा रहा है कि उन्होंने शिंदे गुट का दामन थाम लिया है।
राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे ने दोनों के बीच हुई बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि राजनीति में कोई किसी का स्थायी मित्र या शत्रु नहीं होता है। क्षणिक कुछ बाते घटित हो जाती है और उसमें मतभेद बढते जाते है। मेरा चाय का निमंत्रण स्वीकार कर वे और मेरे मित्र सुरेश नवले मेरे आवास पर आए। अच्छी चर्चा हुई। अब हमारे बीच कोई गिले-शिकवे नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य में हमारी सरकार नहीं रहने हुए भी खोतकर और मैने जालना जिला परिषद पर 25 सालों तक कब्जा जमाए रखा। शिवसेना-भाजपा की सरकार बनने के बाद हमने जिले पर कब्जा अबाधित रखा। दानवे ने कहा कि खोतकर कह रहे है कि वे शिवसेना में ही है और यह बात सौ आने सही है कि वे शिवसेना में ही है, लेकिन अब वे बालासाहेब की शिवसेना में है।
बालासाहेब राजा थे, वे दिन लद गए कि राजा से पैदा हुआ राजा बना रहे
नाम लिए बगैर उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए दानवे पाटील ने कहा कि खोतकर उस शिवसेना में है जो बालासाहेब ठाकरे की थी, जिसके साथ भाजपा की अब राज्य में सरकार बनी है। उन्होंने कहा कि बालासाहेब ठाकरे सबके नेता थे। हम सभी उनको मानते थे। वे राजा थे महाराष्ट्र के, लेकिन अब राजा के पेट से पैदा हुआ राजा नहीं हो सकता। वह वोट से पैदा होता है।
Created On :   26 July 2022 9:38 PM IST