बस के ट्रायल में रिवर्स लेते समय पहियों की चपेट में आया रापनि कर्मी

Rapani worker got hit by wheels while taking reverse in bus trial
बस के ट्रायल में रिवर्स लेते समय पहियों की चपेट में आया रापनि कर्मी
वणी डिपो में हादसा बस के ट्रायल में रिवर्स लेते समय पहियों की चपेट में आया रापनि कर्मी

डिजिटल डेस्क, वणी (यवतमाल). वणी के रापनि डिपो के तकनीकी विभाग में बस में सुधार करने के बाद उसे बाहर निकाला जा रहा था। इस दौरान वहां दूसरे बस का काम कर रहा कारीगर पहिए की चपेट में आ गया। इसमें उसकी मौत हो गई। रविवार रात 9 बजे के दौरान यह घटना घटी। मृतक कर्मी की पहचान स्थानीय भोंगले ले-आउट  निवासी कमलेश सेनापति धोपटे (41) के तौर पर हुई। वह वणी डिपो में अपनी डयूटी पर तैनात था। इसी दौरान एक बस में सुधार कर हेड मैकेनिक जीवन उईके बस का ट्रायल ले रहे थे और उन्होंने बस रिवर्स करने का प्रयास किया। वही ंपीछे कमलेश अपने काम में व्यस्त था। उसे कुछ पता नहीं था। अचानक बस ने उसे टक्कर मार दी। इसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में रापनि कर्मी की मौत होने से अन्य कर्मियों में रोष व्याप्त है। इस घटना में जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग हो रही है। मृतक कमलेश अपने पीछे मां-पिता, भाई-बहन समेत भरापूरा परिवार छोड़ गया है।

दोषी के खिलाफ होगी कार्रवाई 

उल्हास वैद्य, यांत्रिकी विभाग प्रमुख, रापनि के मुताबिक वणी डिपों में कार्यरत कर्मी की हादसे में मौत की दु:खद घटना की जानकारी मिली है। मामले में जिम्मेदार हेड मेकैनिक जीवन उईके के खिलाफ पुलिस कार्रवाई समेत विभागीय जांच और उचित कार्रवाई की जाऐगी। साथ ही मृतक कर्मी के परिवार को नियमानुसार आर्थिक सहायता, परिवार के सदस्य को नौकरी समेत अन्य सरकारी लाभ दिए जाएंगे। 
 

Created On :   28 Feb 2023 8:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story