- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Yavatmal
- /
- रापनि की बस पर पथराव कर शीशा फोड़ा
रापनि की बस पर पथराव कर शीशा फोड़ा
डिजिटल डेस्क, यवतमाल। दिग्रस डिपो से दारव्हा के लिए निकली रापनि बस मंगलवार की शाम दारव्हा से लौट रही थी। शाम 7 बजे के दौरान तहसील के ग्राम रोहनादेवी से मांडवा के बीच अज्ञात व्यक्ती ने बस पर पत्थर मारकर शीशा फोड़ दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार रापनि कर्मियों की हडताल के बीच चालक विक्रम पवार और वाहक पवन जाधव काम पर लौटे है। दोनो ने मंगलवार को दिग्रस डिपो से बस निकाली। शाम को दारव्हा से 7 यात्रियों को लेकर बस दिग्रस की ओर जा रही थी।
इस दौरान रोहनादेवी से मांडवा के बीच अज्ञात ने बस क्रमांक एम एच 40 एन 8927 पर पत्थर मारकर खिडकी का शीशा फोड़ दिया। यह बस देर शाम को दिग्रस डिपों में पहुचने पर चालक और वाहक ने घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। आगार प्रमूख संदीप मडावी ने घटना की शिकायत पुलिस थाने में दी है। दिग्रस पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Created On :   2 Dec 2021 8:15 PM IST