रेप का आरोपी हथकड़ी सहित फरार, अब ड्रोन कैमरे की मदद से तलाश रही पुलिस

डिजिटल डेस्क, बीड. जिले की पाटोदा तहसिल के गारमाथा में रेप का आरोपी पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी सहित फरार हो गया। जिसकी तलाशी के लिए पुलिस ड्रोन कैमरे की मदद ले रही है। सभी पुलिस थानों में आरोपी का फोटो भेजा गया है। अपील की गई है कि किसी के पास कुछ भी सूचना है तो पुलिस से संपर्क करे। यह मामला बुधवार शाम का है, हालांकि शुक्रवार शाम 6 बजे तक भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा। जानकारी के अनुसार आरोपी विकास कैलास गायकवाड सावंगी तहसील का रहने वाला है।
साल 2019 को एक महिला से दुष्कर्म के मामले में अंभोरा पुलिस थाने में उसके खिलाफ केस दर्ज है, लेकिन आरोपी फरार था, चार साल बाद 29 जून 2022 को बुधवार के दिन जब वो अंभोरा पुलिस के हाथ लगा, तो ने 30 जून को 4 बजे उसे अदालत में पेश किया गया। जहां से अदालत ने उसे पुलिस कस्टडी में भेजा था। गुरुवार शाम को अंभोरा पुलिस आरोपी को लेकर जा रही थी, तभी गारभाथा इलाके में महामार्ग पर आरोपी विकास ने लघुशंका के लिए पुलिस की गाड़ी रुकवाई, और आरोपी मौका देखते ही वो पुलिस हिरासत से हथकड़ी सहित भागने में सफल हो गया। आरोपी के खिलाफ अंभोरा पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया हैै। पुलिस दल उसकी तलाश में जुटा है
20 से 25 पुलिस कर्मी कर रहे तलाश
पुलिस के दस्ते ने शुक्रवार को डोंगरकिन्ही, उंबरहिनी, तांबा राजुरी, चुंबली इलाकों में जांच की, लेकिन आरोपी का कुछ पता नहीं चला। आरोपी की जानकारी मिलने पर पुलिस से संपर्क करने की अपील सहायक पुलिस निरक्षक रोहित बेंबरे ने की है।
Created On :   1 July 2022 6:56 PM IST