दुर्लभ बीमारी की सर्जरी, दिव्यांग होने से बचाया

Rare disease surgery, saved from being disabled
दुर्लभ बीमारी की सर्जरी, दिव्यांग होने से बचाया
मल्टीलेवल सर्जरी दुर्लभ बीमारी की सर्जरी, दिव्यांग होने से बचाया

डिजिटल डेस्क, नागपुर. तीन साल की बच्ची के स्पाईनल कॉर्ड (मस्तिष्क से निकलने वाली मुख्य नस) में जन्म से अतिरिक्त हड्डी का निर्माण होने से धीरे-धीरे उसके पैरों में दिव्यांगता आ रही थी। साथ ही मल-मूत्र विसर्जन प्रक्रिया भी अनियंत्रित हो चुकी थी। डॉ. प्रमोद गिरी ने इस बीमारी का उपचार किया। दुनिया की दुर्लभ बीमारियों में से एक मल्टीलेवल डायस्टोमैटोमिया व टिथर कॉर्ड किया। जो एक प्रकार का स्प्लिट कॉर्ड मालफॉर्मेशन डिसऑर्डर है। उस बच्ची के रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन कर बढ़ी हुई अतिरिक्त हड्डी को निकाला गया। प्रसिद्ध जर्नल ऑफ क्लिनिकल इमेजिंग साइंस के मेडिकल लिटरेचर के अनुसार यह दुनिया का दूसरा मामला है। डॉ. प्रमोद गिरी के उपचार से बच्ची को दीर्घकालिक दिव्यांगता से बचाया जा सका। इस तरह बच्ची को नया जीवन दिया गया।

Created On :   19 Feb 2023 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story