हल्दी-कुमकुम से रथसप्तमी

Rathasaptami with turmeric-kumkum
हल्दी-कुमकुम से रथसप्तमी
लोणार हल्दी-कुमकुम से रथसप्तमी

डिजिटल डेस्क, लोणार. स्थानीय महिलाओं ने सार्वजनिक हल्दी कुमकुम कार्यक्रम के माध्यम से विविध सामाजिक संदेश देते हुए अनोखे रुप से मकर संक्रांति सोत्साह मनाई। विगत दो वर्ष में कोरोना प्रकोप के पश्चात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थानीय जैन सहेली सोशल ग्रुप की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रमुख अतिथि के रुप में राजश्री प्रतापराव जाधव, रंजना संजय रायमुलकर, किरण हेमराज लाहोटी, योगेश्वरी परलीकर की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में विविध सामाजिक संदेश के रुप में वाण का प्रदान किया गया तथा आनंद नगरी व समाज जनजागृति खेलों का आयोजन किया गया। संचालन श्वेता सिंगी ने व आभार प्रज्ञा राका ने प्रकट किया। सफलता के लिए स्मिता राका, सीमा घेरवरा, श्रुति बोरा, सपना गेलडा, नंदा संचेती, पूनम रुणवाल,  सारिका रेदासनी, अर्चना गुगलिया, शोभा राका, प्रीति संचेती, नूतन बेदमुथा ने प्रयास किए। 

Created On :   1 Feb 2023 4:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story