- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- योजनाओं की कारगर निगरानी के लिए...
योजनाओं की कारगर निगरानी के लिए रेटिंग प्रणाली बनाना आवश्यक-गडकरी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने निर्णय लेने में विलंब को रोकने के लिए योजनाओं की निगरानी के उद्देश से डैशबोर्ड के लिए रेटिंग प्रणाली बनाने का आह्वान किया है। उन्होंने भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) से इस संबंध में तीन महीने के भीतर निर्णय लेने के लिए कहा है। केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने चैंबर ऑफ इंडियन एमएसएमई, सीआईएमएसएमई द्वारा आयोजित एक वेबिनार में कहा कि अच्छा कारोबार करने वाले, जीएसटी रिकॉर्ड रखने वाले एमएसएमई को रेटिंग देने के लिए सरल और पारदर्शी कार्यप्रणाली विकसित की जानी चाहिए ताकि वे बैंकों और संस्थानों से वित्त प्राप्त कर सकें। गडकरी ने कहा कि हमारी प्रणाली को पारदर्शी, परिणामजनक और प्रद र्शन उन्मुख बनाने और अच्छे ट्रैक रिकॉर्ड वाले उपयुक्त उद्यमियों की मदद करने का यही समय है।
गडकरी ने इस दौरान अलग-अलग अव्यस्थित ढंग से काम करने के बजाए एक साथ एकीकृ तरीके से काम करने पर बल दिया। गडकरी ने कहा कि रोजगार सृजन के लिए नई सोच, अलग विचार, कृषि, ग्रामीण और जनजातीय क्षेत्रों में नई तकनीक और अनुसंधान बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने दावा किया कि एमएसएमई क्षेत्र 11 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करता है।
Created On :   29 Jun 2021 10:16 PM IST