- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- सालेकसा के राशन कार्डधारकों काे...
सालेकसा के राशन कार्डधारकों काे नहीं मिला आनंदाचा शिधा
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. दिवाली का त्योहार देश का सबसे बड़ा त्योहार होने से इसे सर्वत्र उत्साह के साथ मनाया जाता है। सरकारी कर्मी, संविदा कर्मी तथा छोटे-बड़े प्रकल्प एवं प्रतिष्ठानों में काम करनेवाले कर्मचारियों को इस पर्व के उपलक्ष्य में बोनस के रूप में नकद राशि दी जाती है। इसी तर्ज पर राज्य शासन ने आम नागरिकों को खुश करने के लिए राशन कार्डधारकों को ‘आनंदाचा शिधा’ यह दिवाली किट का वितरण करने का निर्णय लिया था। इस दिवाली किट में एक किलो रवा, एक किलो शक्कर, एक किलो चना दाल तथा 1 लीटर पाम तेल का समावेश है। जो दिवाली के पूर्व लाभार्थी राशन कार्डधारकों तक पहुंचाने का लक्ष्य था। लेकिन आज पंचमी है, लेकिन अभी तक आदिवासी तहसील सालेकसा के लाभार्थियों को दिवाली किट नहीं मिली हैं। जिससे तहसील के नागरिकों में शासन-प्रशासन के लचर कामकाज को लेकर नाराजी है। यहां बता दें कि गोंदिया जिले के 2 लाख 34 हजार 464 लाभार्थियों को इस दिवाली किट का वितरण करने का लक्ष्य था। लेकिन शासन के जल्दबाजी निर्णय व नियोजन के अभाव में राशन दुकानों में यह आनंदाचा शिधा समय पर नहीं पहुंच पाया। यहीं एक कारण है कि सालेकसा तहसील के लाभार्थियों को अभी तक इस किट का वितरण नहीं हो सका है। बताया गया है कि सालेकसा तहसील मंे अंतोदय के 7 हजार 467, प्राधान्य परिवार के 11 हजार 559 इस प्रकार 19 हजार 26 लाभार्थी राशनकार्ड धारकों को इस किट का वितरण करना था, लेकिन अभी तक नहीं हो पाया है।
Created On :   29 Oct 2022 7:34 PM IST