कनेक्टिविटी की समस्या से राशन वितरण में बाधा

डिजिटल डेस्क, पातूर। कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण राशनकार्डधारकों को घंटो तक राशन के लिए दुकान के सामने खड़े रहना पड़ रहा है। जिससे कार्डधारक परेशान हो रहे हैं।इस समस्या को सुलझाने की मांग हो रही है। सस्ते राशन की दुकान पर भीड होना आम बात है। राशन दुकानों पर भीड़ बावजूद भी कार्डधारकों को राशन का वितरण होता है। लेकिन राशन वितरण की प्रणाली अब आनलाइन हो गई है। जिससे कार्डधारकों को मशीन पर उंगली लगाकर नाम की परची निकलने के बाद राशन मिलता है, लेकिन देखा गया है की पाज मशिन की कनेक्टीवीटी नहीं मिलने सये राशन का वितरण भी प्रभावित हो गया है। इस कारण राशन कार्डधारक को लंबी कतार में घटों तक खड़े रहना पड़ता है। इसी कारण कई बार दुकानदार और राशनधारकों के बीच तू तू -मै मै हो जाना ये आम बात हो गई है। इस ओर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ध्यान दें ऐसी मांग राशनकार्डधारक किसानों की ओर से हो रही है।
Created On :   31 July 2022 7:18 PM IST