अब उंगली से मिलेगा सरकारी राशन, सरकार जल्द लागू करेगी नया पैटर्न 

Ration will get from finger,Government will implement Andhra Pradesh pattern
अब उंगली से मिलेगा सरकारी राशन, सरकार जल्द लागू करेगी नया पैटर्न 
अब उंगली से मिलेगा सरकारी राशन, सरकार जल्द लागू करेगी नया पैटर्न 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सूबे में जल्द ही राशन दुकानों पर सरकारी अनाज लेते समय पॉश मशीन पर अंगूठे का निशान मिलाने में होने की समस्या खत्म होगी। इसके लिए सरकार ने आंध्र प्रदेश पैटर्न लागू करने का फैसला किया है। अक्टूबर में उपराजधानी नागपुर से नए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके बाद नवंबर से पूरे राज्य में इसे लागू करने की योजना है। इसके लिए एक बार राशन दुकान पर आकर अपनी उंगली को स्कैन कराना पड़ेगा। कार्ड धारक अपनी सुविधा अनुसार किसी भी उंगुली को स्कैन करा सकेगा। 

मजदूरों को होती थी दिक्कत
राज्य सरकार की तरफ से सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है। गुरुवार को प्रदेश सरकार के खाद्य और आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अधिकारी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत मजदूरों की शिकायत थी कि पॉश मशीन पर उनके अंगूठे स्कैन नहीं होने के कारण उन्हें अनाज नहीं मिल पाता है। इसके समाधान के लिए सरकार एईपीडीएस नाम से नया सॉफ्टवेयर तैयार कर रही है। 

1.48 करोड़ कार्ड धारकों को मिलता है सरकारी राशन
प्रदेश भर में 1.48 करोड़ राशन कार्ड धारकों को सरकारी अनाज मिलता है। इसमें अंत्योदय, बीपीएल और एपीएल कार्ड धारक शामिल हैं। पॉश मशीन के माध्यम से अनाज देने वाले जिले में कोल्हापुर, चंद्रपुर, नांदेड़, जालना, गोंदिया सबसे आगे हैं। इसके अलावा राशन कार्ड को आधार से जोड़ने के बाद सरकारी अनाज पाने वाले सभी ग्राहकों को नया राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। नए कार्ड में बारकोड होगा। यह मौजूदा राशन कार्ड से अलग होगा। नया कार्ड आधार कार्ड की तरह दिखेगा। इसे कार्ड धारक आसानी से अपनी जेब में रख सकेगा।

 

Created On :   29 Sept 2017 8:32 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story