राऊत बोले - मर जाऊंगा पर झुकूंगा नहीं, तलाशी के दौरान मिले साढ़े 11 लाख

Raut said - I will die but will not bow down, 11 and a half lakhs found during the search
राऊत बोले - मर जाऊंगा पर झुकूंगा नहीं, तलाशी के दौरान मिले साढ़े 11 लाख
ईडी की कार्रवाई राऊत बोले - मर जाऊंगा पर झुकूंगा नहीं, तलाशी के दौरान मिले साढ़े 11 लाख

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पात्रा चाल मनी लांड्रिंंग घोटाला मामले में रविवार को ईडी ने शिवसेना नेता संजय राऊत को 9 घंटे से ज्यादा की पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया। रविवार सुबह साढ़े सात बजे ही ईडी अधिकारियों की टीम राऊत के भांडुप इलाके में स्थित उनके घर मैत्री पहुंच गई। इस दौरान घर की तलाशी के साथ उनसे लंबी पूछताछ की गई। इससे पहले ईडी ने 1 जुलाई को राऊत से 10 घंटे पूछताछ की थी। बाद में ईडी ने उन्हें 20 और 27 जुलाई को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन राऊत एक बार संसद के मॉनसून सत्र और दूसरी बार उपराष्ट्रपति चुनाव का हवाला देकर जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए और 7 अगस्त कर की मोहलत मांगी। लेकिन ईडी समय देने के बजाय उनके घर पहुंच गई। लंबी पूछताछ के बाद शाम पांच बजे के करीब ईडी ने राऊत को हिरासत में ले लिया और उन्हें जांच एजेंसी के दक्षिण मुंबई स्थित कार्यालय ले जाया गया। राऊत के घर के साथ ईडी के कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में शिवसैनिक उनके समर्थन में मौजूद थे जो नारेबाजी कर रहे थे। दोनों जगहों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ मुंबई पुलिस भी तैनात थी। प्रदर्शन कर रहे कई शिवसैनिकों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया। 

मर जाऊंगा पर झुकूंगा नहीं-राऊत

ईडी द्वारा हिरासत में लेने के बाद राऊत ने मीडिया से कहा कि लोगों को मारपीट कर झूठे सबूत तैयार किए जा रहे हैं। यह सारी कोशिश महाराष्ट्र और शिवसेना को कमजोर करने के लिए यह दमनचक्र शुरू है। लेकिन मैं बालासाहेब का सच्चा शिवसैनिक हूं और लड़ता रहूंगा। उन्होंने कहा कि मर जाएगा पर संजय राऊत झुकेगा नहीं और शिवसेना नहीं छोड़ेंगा। बागी विधायकों में से एक संजय शिरसाट द्वारा कार्रवाई पर खुशी जताने सवाल पर राऊत ने कहा कि खुशी जताने वालों को शर्म आनी चाहिए। महाराष्ट्र कमजोर हो रहा है उस पर हमला हो रहा है अब वे लोग पेड़ा बाटें।   

तलाशी के दौरान मिले साढ़े 11 लाख

राऊत के घर की तलाशी के दौरान ईडी अधिकारियों को साढ़े 11 लाख रुपए नकद और कुछ दस्तावेज मिले हैं। पूछताछ के दौरान राऊत ने बताया कि पैसे घर खर्च के लिए उनके बैंक खाते से निकाले गए हैं। रकम के बारे में ईडी आगे जांच करेगी अगर राऊत इसके सबूत दे पाए तो पैसे वापस दे दिए जाएंगे और दावा गलत पाया गया तो इस मामले में भी उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।  

क्या है पात्राचाल घोटाला मामला

गोरेगांव के सिद्धार्थ नगर इलाके में 47 एकड़ में स्थित पात्राचाल में  672 परिवार रहते थे। साल 2008 में महाराष्ट्र गृहनिर्माण व क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) ने इसके पुनर्विकास का काम शुरू किया और गुरूआशीष कंस्ट्रक्शन को इसका ठेका दिया गया। गुरूआशीष कंस्ट्रक्शन को 3000 से ज्यादा फ्लैट बनाने थे, जिनमें से 672 घर पत्राचाल के निवासियों को दिए जाने थे, लेकिन इसके बदले गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन को अतिरिक्त एफएसआई मिलनी थी लेकिन कंपनी ने पात्राचाल के निवासियों को घर दिए बिना अतिरिक्त एफएसआई दूसरे बिल्डरों को 1034 करोड़ रुपए में बेंच दी। मामले में दायर आरोपपत्र में प्रवीण राऊत, हाऊसिंग डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) के सारंग वधावन, राकेश वधावन और गुरूआशीष कंट्रक्शन का नाम भी आरोपियों में शामिल है। 

क्या है संजय राऊत कनेक्शन

प्रवीण की पत्नी माधुरी और संजय राऊत की पत्नी वर्षा अवनी कंस्ट्रक्शन नाम की एक कंपनी में हिस्सेदार थीं। आरोप है कि प्रवीण को घोटाले में जो हिस्सा मिला था, उसमें से उसने 1.6 करोड़ माधुरी के खाते में भेजे थे। इसमें से 55 लाख रुपए माधुरी ने वर्षा को बिना ब्याज के कर्ज के रुप में दिए थे। इस पैसे का इस्तेमाल दादर में फ्लैट खरीदने के लिए हुआ था। ईडी इस मामले में वर्षा से पूछताछ की थी। वर्षा ने दावा किया था कि उन्होंने कर्ज की रकम लौटा दी है। ईडी इस मामले में प्रवीण राऊत की 72 करोड़ रुपए की संपत्ति भी जब्त कर चुकी है।  
 

Created On :   31 July 2022 9:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story