राऊत ने कहा - राकांपा और शिवसेना साथ चुनाव लड़े को होगा चमत्कार

Raut said - If NCP and Shiv Sena will be contest elections together become miracle
राऊत ने कहा - राकांपा और शिवसेना साथ चुनाव लड़े को होगा चमत्कार
राऊत ने कहा - राकांपा और शिवसेना साथ चुनाव लड़े को होगा चमत्कार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा है कि अगर भविष्य में शिवसेना और राकांपा ने मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा, तो महाराष्ट्र में चमत्कार हो जाएगा। राऊत का यह बयान शिवसेना ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के अगला विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने के बयान पर पलटवार है। शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र सामना के संपादकीय में कहा कि कांग्रेस अपने दम पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी, तो महाराष्ट्र के हित का विचार करते हुए शिवसेना और राकांपा को एकजुट होकर लड़ना होगा।शिवसेना पक्ष प्रमुख तथा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने ऐसा ऐलान पहले ही किया था। वहीं पत्रकारों से बातचीत में राऊत ने कहा कि प्रदेश में भाजपा के प्रमुख नेता अपने दम पर अगला चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटोले ने कहा है कि पार्टी महाविकास आघाड़ी सरकार में रहेगी, लेकिन अगला चुनाव अपनी ताकत पर लड़ेगी। इससे दो पार्टियां शिवसेना और राकांपा बच गई हैं। दोनों दलों ने कभी नहीं कहा कि हम अकेले दम पर चुनाव लड़ेंगे। हम आने वाले दिनों में सोचेंगे कि क्या करना है। 

राज्यपाल को जन्मदिन पर विधान परिषद की 12 रिक्त सीटों को लेकर दिलाया याद 

शिवसेना सांसद राऊत ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को उनके  जन्मदिन पर बधाई देने के साथ ही विधान परिषद में राज्यपाल कोटे की 12 रिक्त सीटों पर सदस्यों को नामित करने की फाइल पर फैसला लेने की बात याद दिलाई। राऊत ने कहा कि जन्मदिन पर हमेशा बधाई देने वाले ही पुष्पगुच्छ और उपहार नहीं देते। राज्यपाल को अपने जन्मदिन पर विधान परिषद की 12 रिक्त सीटों पर नियुक्ति का पुष्पगुच्छ महाराष्ट्र को देना चाहिए। राजभवन से महाराष्ट्र को यह उपहार मिलना चाहिए। 

Created On :   17 Jun 2021 5:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story