राऊत बोले - कसबापेठ उपचुनाव को सिर्फ झांकी है , तीन दल एक जुट कर चुनाव लड़े तो जीतेंगे 200 सीट

Raut said - Kasbapeth by-election is just a tableau, if three parties fight together, they will win 200 seats
राऊत बोले - कसबापेठ उपचुनाव को सिर्फ झांकी है , तीन दल एक जुट कर चुनाव लड़े तो जीतेंगे 200 सीट
दावा राऊत बोले - कसबापेठ उपचुनाव को सिर्फ झांकी है , तीन दल एक जुट कर चुनाव लड़े तो जीतेंगे 200 सीट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राऊत ने शनिवार को कहा कि कसबा पेठ उपचुनाव में महा विकास आघाड़ी की जीत सिर्फ एक झांकी है और महा आघाड़ी सहयोगी अगर एकजुट होकर चुनाव लड़ें, तो अगले साल महाराष्ट्र में 200 से अधिक विधानसभा और 40 लोकसभा सीट जीत सकते हैं। महा आघाडी में राऊत की पार्टी के अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस शामिल हैं। महाराष्ट्र में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। उसी साल लोकसभा चुनाव भी होंगे। राज्यसभा सदस्य राऊत ने पुणे में यह बात कही, जहां उन्होंने लगभग तीन दशक से भाजपा का गढ़ रहे कसबा पेठ में पार्टी के हेमंत रसाने को हराने वाले नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक रवींद्र धंगेकर से मुलाकात की। राऊत ने पत्रकारों से कहा कि कसबा पेठ के समझदार मतदाताओं ने सत्ताधारी पार्टी को करारा झटका दिया है। उन्होंने यहां मतदाताओं को खरीदने की कोशिश की, लेकिन ऐसा करने में असफल रहे।उन्होंनेकहा, “कसबा झांकी है, महाराष्ट्र बाकी है'। राऊत ने कहा कि आघाडी की जीत राज्य के राजनीतिक भविष्य का सूचक है। पुणे जिले के कसबा पेठ और चिंचवड में 26 फरवरी को क्रमश: भाजपा विधायकों मुक्ता तिलक और लक्ष्मण जगताप के निधन के कारण उपचुनाव हुए थे। गुरुवारकोघोषितउपचुनावपरिणाममेंकसबापेठसीटकांग्रेसनेजीती, जबकि चिंचवड सीट पर दिवंगत विधायक लक्ष्मण जगताप की पत्नी व भाजपा उम्मीदवार अश्विनी जगताप ने राकांपा के विठ्ठल उर्फ नाना काते को हरा दिया। राऊत ने कहा कि आघाडी के शीर्ष नेता विधानसभा और लोकसभा चुनावों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आघाडी सहयोगी यदि एक साथ चुनाव लड़ते हैं, तो अगले साल 200 से अधिक विधानसभा और 40 लोकसभा सीट जीत सकते हैं।
 

Created On :   5 March 2023 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story