राऊत बोले - मुझ पर हमले के लिए सांसद श्रीकांत शिंदे ने गुंडे को दी सुपारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद संजय राऊत ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे ने उन पर हमले के लिए एक गुंडे को सुपारी दी है। राऊत ने उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ मुंबई और ठाणे के पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर यह सूचना दी है। राऊत ने पत्र में लिखा है कि मुझे जानकारी मिली है कि श्रीकांत शिंदे ने गुंडे राजा ठाकुर को मुझ पर हमले की सुपारी दी है और वह जल्द ही मुझ पर हमले की तैयारी कर रहा है।
राऊत ने पत्र में लिखा है कि मैं सांसद, दैनिक "सामना' का कार्यकारी संपादक और एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते यह जानकारी आपके साथ साझा कर रहा हूं। राऊत ने पत्र में लिखा है कि राज्य में सत्ता बदलने के बाद उनकी सुरक्षा पूरी तरह हटा ली गई। इस बारे में मैं पहले ही जानकारी दे चुका हूं। सत्ताधारी पार्टी के नेताओं और उनके पाले हुए गुंडों से मुझे लगातार धमकियां मिल रहीं हैं। मैं समय-समय पर इसकी सूचना आपको देता रहता हूं। अब मुझे पक्की सूचना मिली है कि मुझ पर हमले के लिए सुपारी दी गई है।
राज्य के गृहमंत्री फडणवीस को लिखे पत्र में राऊत ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों में राज्य में जन प्रतिनिधियों पर हमले और उन्हें धमकी देने के मामले बढ़ गए हैं। यह महाराष्ट्र की परंपरा नहीं है। सरकार ने मेरी सुरक्षा हटाने का जो फैसला किया है उसे लेकर मेरी कोई शिकायत नहीं है। ऐसे राजनीतिक फैसले होते रहते हैं। जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है और एक गृहमंत्री के तौर पर आप जिम्मेदारी निभाने में सक्षम हैं। फिलहाल राज्य का माहौल देखते हुए मैं आपको हमले की साजिश के बारे में सूचना दे रहा हूं।
आरोप सिर्फ एक स्टंट - संजय शिरसाट
शिवसेना (शिंदे गुट) विधायक संजय शिरसाट ने संजय राऊत के आरोपों को स्टंट बताते हुए इसे खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि राऊत के दावों में कोई सच्चाई नहीं है। इससे पहले उन्होंने चुनाव आयोग पर शिवसेना नाम और चुनाव चिन्ह को लेकर दो हजार करोड़ की डील करने का आरोप लगाया था। यह उनका नया स्टंट है।
Created On :   21 Feb 2023 8:21 PM IST