राऊत ने दी नारायण राणे की फर्जी कंपनियों का राज खोलने की चेतावनी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के जेल भेजने वाले बयान को लेकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के सांसद संजय राऊत बिफर पड़े हैं। शुक्रवार को राऊत ने कहा कि मैं राणे को लेकर अभी तक चुप था। लेकिन उन्होंने मर्यादा लांघ दी है। मैं अब राणे की 100 फर्जी कंपनियों और दूसरे मामलों को उजागर करूंगा। राणे नामर्द हैं। इसलिएवे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के डर से भाजपा में भाग गए। राऊत ने दावा किया कि शिंदे गुट को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह देने के लिए राणे का मंत्री पद छीना जाने वाला है। इस कारण राणे पागल हो गए हैं। राऊत ने कहा कि यदि राणे मेरे खिलाफ आगे भी बोलते रहेंगे तो मैं उन्हें पूरा नंगा कर दूंगा। मेरे सामने यदि राणे को आना है तो आएं अथवा उनके दोनों बेटे नीलेश राणे और नीतेश राणे को आना है तो वो आ जाएं। राणे केंद्र सरकार की सुरक्षा लेकर घुम रहे हैं। यदि हिम्मत है तो बिना सुरक्षा के सामने आए। राऊत ने कहा कि राणे सभी लोगों के खिलाफ अरे-तुरे की भाषा का इस्तेमाल करते हैं। वे कौन है? यदि उनके भ्रष्टाचार के मामले सामने आएंगे तो वे 50 सालों तक जेल से नहीं निकल पाएंगे। राऊत ने कहा कि मुझे जेल में भेजने की धमकी देने वालों की जानकारी सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को भेज दिया है।
राणे ने राऊत को दी थी जेल भेजने की धमकी
इसके पहले गुरुवार को केंद्रीय मंत्री राणे ने सिंधुदुर्ग के कणकवली में आयोजित एक कार्यक्रम में राऊत को जेल भेजने की धमकी दी थी। राणे ने कहा था कि राऊत 100 दिनों तक जेल में थे। अब वे खुद दोबारा जेल जाने का रास्ता बना रहे हैं। मैंने शिवसेना के मुखपत्र "सामना'के 26 दिसंबर की संपादकीय की कटिंग को अपने वकील के पास भेज दिया है। मैं राऊत को नहीं छोड़ूंगा।
Created On :   6 Jan 2023 9:38 PM IST