- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- इस बार नहीं होगा रावण दहन, ड्रोन...
इस बार नहीं होगा रावण दहन, ड्रोन कैमरे से होगी दुर्गा मंदिर की निगरानी
कोरोना इफेक्ट : प्रसाद के स्थान पर मास्क वितरित किए जाने का निर्णय
डिजिटल डेस्क शहडोल । कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार रावण दहन कार्यक्रम नहीं होगा। दशहरा उत्सव समिति ने कार्यक्रम नहीं कराने का निर्णय लिया है। वहीं नवरात्र पर जगह-जगह दुर्गा प्रतिमाएं तो स्थापित की जा सकेंगी, लेकिन प्रसाद वितरण, कन्या भोज और भंडारा नहीं होगा। भोजन तैयार कर कन्याओं के घर भिजवाया जा सकता है।
कलेक्ट्रेट में गुरुवार को हुई शांति समिति की बैठक में इन सब बातों पर सहमति बनी है। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रसाद एवं भंडारे के स्थान पर मास्क आदि वितरित किए जाएं। स्थानीय दुर्गा मंदिर में पुलिस की पेट्रोलिंग व्यवस्था के साथ-साथ आने-जाने वाले रास्तों की ड्रोन कैमरे द्वारा निगरानी रखी जाएगी। जिले के अन्य दुर्गा मंदिरों में बैरीकेडिंग एवं वालंटियर की व्यवस्था रहेगी, जिससे 2 गज दूरी की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके। साथ ही यह सुनिश्चित किया जा सके कि दर्शानार्थी मास्क का उपयोग करें। श्रद्धालु महिलाओं के साथ किसी प्रकार दुव्र्यवहार न हो सके।
मार्केट एरिया रोड रहेगा वन-वे
बैठक में निर्णय लिया गया कि स्थानीय परमट, पंचायती मंदिर, जैन मंदिर के पास नवरात्रि के समय बहुत ज्यादा भीड़ होती है। आने-जाने वाले रास्ते में वन-वे ट्रैफिक की व्यवस्था के साथ चार पहिया वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाए। मोहनराम मंदिर के पास पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। समिति के सदस्यों ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी नवरात्र में सुनिश्चित करें कि शाम 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक विद्युत व्यवस्था अवरुद्ध न हो। इसके लिए अलग से टीम मय वाहन तैयार कर लें। बैठक में कहा गया कि दुर्गा पंडाल की लंबाई 33 तथा चौड़ाई 45 फीट से अधिक न हो, डीजे एवं गरबा पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। लाउडस्पीकर भी रात्रि 8 बजे तक ही बज सकेंगे। कोई भी चल समारोह आयोजित नहीं होगा।
नपा करेगी मूर्ति विसर्जन का कार्य
मूर्ति विसर्जन के लिए 10 से अधिक लोग नहीं जा सकेंगे और प्रशासन की अनुमति आवश्यक होगी। मूर्ति विसर्जन का कार्य नगर पालिका द्वारा किया जाएगा। कलेक्टर डॉ. सतेंद्र ङ्क्षसह ने मूर्ति विर्सजन स्थल पर लाइट, टार्च, गोताखोर एवं सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश नगर पालिका अधिकारी को देते हुए कहा कि मूर्ति विर्सजन स्थल पर सावधानी के फ्लैक्स भी लगाए जाएं। नवरात्र एवं मिलादुन्नबी के त्यौहार में किसी भी प्रकार का जुलूस आदि व लंगर आदि प्रतिबंधित हैं। बैठक में नपा अध्यक्ष उर्मिला कटारे, एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पांडेय, नपा उपाध्यक्ष कुलदीप निगम, सीएमओ अमित तिवारी एवं समाजसेवी राजेश्वर उदानिया, शानउल्ला खान, राजेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, नीरज द्विवेदी, दिनेश अग्रवाल, हुसैन खान आदि मौजूद थे।
Created On :   16 Oct 2020 3:31 PM IST