Shahdol News: बांधवगढ़ में ‘कैद’ होंगे तीन लोगों को मारने वाले दो हाथी

बांधवगढ़ में ‘कैद’ होंगे तीन लोगों को मारने वाले दो हाथी
  • बीटीआर बांधवगढ़ से पहुंची 30 सदस्यीय रेस्क्यू टीम, संजय गांधी पार्क में करेंगे काबू
  • हादसे में मारे गए तीनों ग्रामीणों के परिजनों को मुआवजा राशि दिलाने की प्रक्रिया शुरु करा दी गई है।
  • बांधवगढ़ व संजय टाईगर रिजर्व की संयुक्त टीम बनाकर हाथियों को बंधक बनाया जाएगा।

Shahdol News: ब्यौहारी वनपरिक्षेत्र अंतर्गत सोमवार को जंगली हाथियों के पैरों तले दबने से हुई तीन लोगों की मौत के बाद वन विभाग द्वारा अलर्ट जारी कर गश्त बढ़ा दी गई है। वहीं दोनों हाथियों का रेस्क्यू कर काबू में करने की योजना बनाई गई है।

बांधवगढ़ व संजय टाईगर रिजर्व की संयुक्त टीम बनाकर हाथियों को बंधक बनाया जाएगा। फिर ट्रक की मदद से इन्हें बांधवगढ़ में शिफ्ट किया जाएगा। बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व उमरिया से 30 सदस्यीय रेस्क्यू दल भेजा गया है। जिसमें दो हाथी दल तथा पिंजरा भी शामिल हैं। वन विभाग ने आठ सदस्यीय विशेष टीम का गठन किया है। इसमें संजय टाइगर रिजर्व और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक, उपसंचालक और डॉक्टर शामिल हैं।

रेस्क्यू के लिए दो हाथियों को चिन्हित किया गया है। संजय टाइगर रिजर्व की टीम इन हाथियों पर निगरानी रख रही है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उपसंचालक पीके वर्मा ने कहा कि रेस्क्यू टीम पूरी तरह तैयार है और सतर्क निगरानी के साथ रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा। बुधवार की सुबह हाथी को शिफ्ट किया जाएगा।

संजय गांधी नेशनल पार्क जा पहुंचे हाथी-

उत्तर वन मंडल की डीएफओ तरुणा वर्मा ने बताया है कि ब्यौहारी के गोदावल रेंज में जिन हाथियों ने तीन लोगों को कुचला, वे मंगलवार की सुबह तक संजय गांधी टाइगर रिजर्व एरिया में जा चुके हैं। इसके बाद भी विभाग सतर्क है और निगरानी बनाए हुए है। मुनादी कराकर ग्रामीणों को सावधान रहने को कहा जा रहा है। गौरतलब है कि सोमवार की सुबह 5 बजे से लेकर 10.30 बजे के अंतराल में हाथियों ने तीन लोगों को कुचल दिया था। इसको लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।

मुआवजा मामले में पत्र लिखकर मांगा है मागर्दशन-

हादसे में मारे गए तीनों ग्रामीणों के परिजनों को मुआवजा राशि दिलाने की प्रक्रिया शुरु करा दी गई है। मुख्यमंत्री द्वारा कल ही प्रत्येक मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपए मुआवजा राशि देने की घोषणा की थी। डीएफओ तरुणा वर्मा के अनुसार विभाग को 8 लाख देने का ही अधिकार है, सीएम की घोषणानुसार मुआवजा देने वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर मार्गदर्शन मांगा गया है। आदेश आते ही राशि वितरित कर दी जाएगी।

Created On :   21 May 2025 1:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story