- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- डिप्टी सीएम ने पीड़ित डॉक्टर की...
Shahdol News: डिप्टी सीएम ने पीड़ित डॉक्टर की पत्नी से की बात, कहा-न्याय होगा

- पुलिस कार्रवाई से व्यथित डॉक्टर भाजपाध्यक्ष से मिले, जिनकी पहल पर प्रभारी मंत्री से हुई चर्चा
- एसडीएम की अगुवाई में मेडिकल कॉलेज के कुछ विशेषज्ञों के साथ टीम बनाई गई है
Shahdol News: पुलिस प्रताडऩा के शिकार जिला चिकित्सालय के डॉ. कृष्णेंद्र धर द्विवेदी की पत्नी रत्नमाला को डिप्टी सीएम एवं जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने भरोसा दिलाया है कि उनके व उनके परिजनों के साथ किसी प्रकार का अन्याय नहीं होगा। मंगलवार की शाम पीडि़त डॉक्टर की पत्नी से टेलीफोनिक चर्चा में डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्होंने कलेक्टर से कहा है कि अपने स्तर से भी जांच कमेटी बनाकर सच्चाई सामने लाएं।
गौरतलब है कि पुलिस पिटाई के बाद आरोपी पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज तो की गई लेकिन आई गंभीर चोट के बाद भी मामूली धाराएं लगाई गईं, वहीं पुलिस कर्मियों की ओर से डॉक्टर व उनकी फैमिली पर गंभीर धाराएं लगाकर पुलिस ने पक्षपात किया।
उक्त आरोप से आक्रोशित समस्त चिकित्सकों ने आज बैठक की और जिला भाजपाध्यक्ष अमिता चपरा के निवास चर्चा के लिए पहुंचे। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मोबाइल पर डिप्टी सीएम से चर्चा की, जिन्होंने पीडि़त डॉक्टर की पत्नी से सीधे चर्चा की। अमिता चपरा ने भास्कर को बताया कि प्रभारी मंत्री ने पूरी घटना की जांच कलेक्टर से कराने को कहा है।
बनी जांच कमेटी
सूत्रों के अनुसार एसडीएम की अगुवाई में मेडिकल कॉलेज के कुछ विशेषज्ञों के साथ टीम बनाई गई है, जो मेडिकल रिपोर्ट संबंधी जांच करेगी। साथ ही यह भी पता चला है कि मजिस्टीयल जांच के भी आदेश हुए हैं।
हालांकि इस संबंध में कलेक्टर से मोबाइल पर चर्चा का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया। इस बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी डॉ. आदित्य द्विवेदी ने बताया कि मिले आश्वासन के बाद संघ ने आगामी गतिविधियों को विराम दिया है।
Created On :   21 May 2025 1:20 PM IST