अधिकारियों के तबादले, कुंभारे को कलेक्ट्रेट में नई जिम्मेदारी

Ravindra Kumbhare gets new responsibility at the Collectorate
अधिकारियों के तबादले, कुंभारे को कलेक्ट्रेट में नई जिम्मेदारी
अधिकारियों के तबादले, कुंभारे को कलेक्ट्रेट में नई जिम्मेदारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपजिलाधिकारी स्तर के अधिकारियों का बड़े पैमाने पर तबादला हुआ है। मनपा में अतिरिक्त आयुक्त रवींद्र कुंभारे को नागपुर जिलाधिकारी कार्यालय में उपजिलाधिकारी बनाकर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

नए अधिकारियों पर शहर की जिम्मेदारी
फिलहाल मनपा में अतिरिक्त आयुक्त रवींद्र कुंभारे का तबादला होने के बाद महानगरपालिका में अब सभी नए अधिकारियों पर शहर की जिम्मेदारी आ गई है। मनपा आयुक्त वीरेंद्र सिंह समेत अतिरिक्त आयुक्त, उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त आदि सभी नए हैं। 

इनके जिम्मे यह कमान
वर्धा में पुनर्वसन उपजिलाधिकारी राजलक्ष्मी शाह को नागपुर में उपजिला निर्वाचन अधिकारी की कमान सौंपी गई है। 
मौदा के एसडीओ अविनाश कातडे को गोसीखुर्द विभाग का उपजिलाधिकारी बनाया गया है। 
गोंदिया, देवरी के एसडीओ जोगेंद्र कटयारे को रामटेक का एसडीओ बनाया गया है। 
पुनर्वसन उपजिलाधिकारी वंदना सवरंगपते को मौदा के एसडीओ की जिम्मेदारी दी गई। 
राजस्व उपजिलाधिकारी सुभाष चौधरी को भंडारा भेजा गया है। 
भंडारा में राजस्व उपजिलाधिकारी सुजाता गंधे को नागपुर में राजस्व उपजिलाधिकारी का प्रभार दिया गया है। 
सहायक आयुक्त घनश्याम भूगांवकर को चंद्रपुर में आरडीसी बनाकर भेजा गया है।

रवींद्र ठाकरे ने संभाला पदभार 
मनपा में अतिरिक्त आयुक्त पद का रवींद्र ठाकरे ने पदभार संभाल लिया। वे पहले विभागीय आयुक्तालय में अतिरिक्त आयुक्त के पद पर कार्यरत थे। अतिरिक्त आयुक्त शांतनु गोयल की भंडारा में जिलाधिकारी के रूप में नियुक्ति करने के बाद उनको मनपा में भेजा गया है। फिलहाल ठाकरे के पास वनामति के संचालक का अतिरिक्त प्रभार है। इसके अलावा राष्ट्रीय दुग्धविकास मंडल अंतर्गत उस्मानाबाद, लातूर, नांदेड़, जालना, चंद्रपुर सहित 10 जिलों के मदर डेयरी प्रकल्प के संचालक पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी है। अतिरिक्त आयुक्त रविंद्र कुंभारे का उपमहापौर दीपराज पार्डीकर, विरोधी पक्षनेता तानाजी वनवे ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। 

 

 

Created On :   25 Aug 2018 8:05 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story