ठाकरे परिवार के प्रति प्रेम करने वाले बागी विधायक शिवसेना में वापस लौट आएं

Rebel MLAs who love Thackeray family should return to Shiv Sena
ठाकरे परिवार के प्रति प्रेम करने वाले बागी विधायक शिवसेना में वापस लौट आएं
आदित्य का मौका ठाकरे परिवार के प्रति प्रेम करने वाले बागी विधायक शिवसेना में वापस लौट आएं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा कि जिन बागी विधायकों का ठाकरे परिवार के प्रति प्रेम हैं। वह शिवसेना में वापस आएं। हम उन्हें माफ करने के लिए तैयार हैं। आदित्य ने कहा कि कई बागी विधायक कह रहे हैं कि हमारा ठाकरे परिवार के प्रति प्रेम कायम हैं। मेरे उनसे कहना है कि यदि उनका प्रेम ठाकरे परिवार पर बरकरार हैं तो वह शिवेसना में लौट आएं। हम उन्हें माफ कर देंगे। रविवार को आदित्य ने दहिसर की निष्ठा यात्रा में कहा कि शिंदे गुट के बागी विधायकों में दो समूह है। बागी विधायकों का एक समूह ऐसा जिन्होंने खुद बगावत की है। मगर दूसरा समूह ऐसे विधायकों का है जिन्हें भगाकर और फंसाकर ले जाया गया है। ऐसे विधायकों के वापसी के लिए शिवसेना के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे। आदित्य ने कहा कि बगावत करने वाले विधायकों में थोड़ी भी शर्म होगी तो वह इस्तीफा देकर उपचुनाव का सामना करेंगे। उपचुनाव का परिणाम जो भी होगा उसका हम उसको स्वीकार करेंगे। आदित्य ने कहा कि बागी उनको कहा जाता है जो इस्तीफा देकर उपचुनाव का सामना करते हैं। लेकिन गद्दार विधायक तो सुरत, गुवाहाटी और गोवा में भागकर गए थे। आदित्य ने कहा कि बागी विधायकों ने अपने आप को बेचा है याफिर उनकी किसी मामले में फाइलें खुल गई थीं। विधायकों ने आखिर बगावत क्यों की है इसका असली कारण किसी को पता नहीं है। पर मुझे ऐसे गद्दारों के खिलाफ नहीं बोलना है। आदित्य ने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे का नाम लिए बिना कहा कि मैंने 15 साल पहले बगावत देखी थी। लेकिन बगावत करने वालों की फिलहाल हालत क्या है, यह हम सभी जानते हैं। शिवसेना से बगावत करने वाले अगले चुनाव में टिक नहीं पाते हैं। 

 

Created On :   10 July 2022 8:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story