क्राइम ब्रांच की हिरासत में भेजा गया सचिन वाझे, होगी पूछताछ 

Recovery case - Sachin Wajhe sent to crime branchs custody, will be interrogated
क्राइम ब्रांच की हिरासत में भेजा गया सचिन वाझे, होगी पूछताछ 
वसूली मामला क्राइम ब्रांच की हिरासत में भेजा गया सचिन वाझे, होगी पूछताछ 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक स्थानीय अदालत ने उगाही से जुड़े मामले में आरोपी बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाझे को 6 नवंबर 2021 तक के लिए मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की हिरासत में भेज दिया है। पिछले सप्ताह मुंबई की विशेष अदालत ने अपराध शाखा को वाझे को हिरासत में लेने की अनुमति दी थी। इसके तहत पुलिस ने सोमवार को वाझे की हिरासत की मांग को लेकर उसे  किल्ला कोर्ट में पेश किया। जहां मजिस्ट्रेट कोर्ट ने हिरासत आवेदन पर गौर करने के बाद वाझे को 6 नवंबर तक के लिए पुलिस की हिरासत में भेज दिया। हालांकि पुलिस ने वाझे की 10 दिन की हिरासत मांगी थी किंतु मजिस्ट्रेट ने इसे अस्वीकार करते हुए वाझे को 6 नवंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजा। वसूली से जुड़े इस मामले में पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह  के अलावा चार अन्य आरोपी हैं, जिनके नाम सुमित सिंह उर्फ चिंटू, अल्पेश पटेल, विनय सिंह उर्फ बबलू और रियाज भाटी है। इन सभी आरोपियों के खिलाफ बिल्डर बिमल अग्रवाल ने गोरेगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है और इन पर 11 लाख 92 हजार रुपए की वसूली का आरोप लगाया है। 

Created On :   1 Nov 2021 8:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story