- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- जान से मारने की धमकी देकर 5 लाख...
जान से मारने की धमकी देकर 5 लाख रुपए की वसूली, पांच युवकों के अपहरण की ग्रामीण पुलिस थाने में शिकायत
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. जिले में अपराधों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। अब तो फिरौती मांगने के मामले में भी सामने आ रहे हैं। ग्रामीण पुलिस थाने में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। 5 युवकों को बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी देकर अज्ञात आरोपियों ने 5 लाख रुपए की िफरौती मांगने का मामला सामने आया है। शिकायत के आधार पर ग्रामीण पुलिस थाने में धारा 364 (अ), 386, 452, 342, 327, 323 भादंवि के तहत मामला दर्ज किया गया है। पांच लाख रुपए लेकर आरोपी फरार हो गए। जिनकी तलाश की जा रही है। इधर अपहरण कर बंधक बनाए पांचों युवक अपने घर सकुशल लौट आए हैं। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 नवंबर को ग्रामीण पुलिस थाने में मध्यप्रदेश राज्य के जिला बालाघाट के किरणापुर पुलिस थानांतर्गत भानेगांव निवासी गौरव संतोष बेदरे (22) ने शिकायत दर्ज कराई कि गोंदिया के सेलटेक्स कॉलोनी में शिकायतकर्ता का छोटा भाई व उसके चार मित्र किराए के कमरे में रहते थे। किसी अज्ञात ने किराए के कमरे में शिकायतकर्ता के भाई के साथ मारपीट करते हुए आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता के पिता के मोबाइल पर संपर्क कर 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी।
और नहीं देने पर पांचों युवकों को जान से मारने की धमकी दी। इस पर शिकायकर्ता ने आरोपियों को पांच लाख रुपये बताये गई जगह पर पहंुचा दिए। उधर पांच लाख रुपए लेकर अज्ञात आरोपी फरार हो गए और इधर पांचों युवक अपने घर सकुशल लौट आए। शिकायतर्ता ने पुलिस में दी शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ उपरोक्त धाराओं के तहत ग्रामीण पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच ग्रामीण पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक अासाराम चव्हाण द्वारा शुरू कर दी गई है।
Created On :   8 Nov 2022 7:08 PM IST