स्वयंरोजगार के लिए 12 अगस्त तक पंजीयन

Register for self-employment till August 12
स्वयंरोजगार के लिए 12 अगस्त तक पंजीयन
वाशिम स्वयंरोजगार के लिए 12 अगस्त तक पंजीयन

डिजिटल डेस्क, वाशिम। दिनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय नागरी उपजिविका अभियानांतर्गत स्वयंरोजगार घटक के लिए नगर परिषद वाशिम अंतर्गत वर्ष 2022-23 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है । इस अभियान के अंतर्गत शहर के पात्र तथा चुनिंदा वैयक्तिक लाभार्थियों के कर्ज प्रकरण, गुट व बचत गुटाें के कर्जप्रकरण बैंकों को भेजने के लिए पात्र और इच्छुक लाभार्थी आगामी 12 अगस्त 2022 तक नगर परिषद वाशिम के राष्ट्रीय नागरी उपजिविका अभियान कक्ष में विशेष पंजीयन अभियान मंे अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते है । गरीबी रेखा के नीचे आनेवाले तथा 18 वर्ष पूर्ण करनेवाले व्यक्तियों को इस योजना का लाभ मिल सकेंगा । इसी प्रकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला, अल्पसंख्यक, दिव्यांग, घर श्रमिक, चिंदी चुननेवाले, फेरीवाले, रास्तें के विक्रेता, निर्माणकार्य श्रमिक, स्वच्छता श्रमिक, गृहउद्योग श्रमिक और यातायात श्रमिक आदि पात्र व्यक्ति इस योजन का लाभ ले सकते है । नगर परिषद कार्यालय के राष्ट्रीय नागरी उपजिविका अभियान कक्ष में सहायता केंद्र बनाया गया है । 

इस केंद्र पर योजनी की जानकारी और योजना के आवेदन आगामी 12 अगस्त तक उपलब्ध रहेंगे । इस कक्ष में नगर परिषद कार्यालय के शहर अभियान व्यवस्थापक धम्मपाल पंडीत और धनंजय देशमुख, समुदाय संगठक श्रीमती संगिता कदम व सिंधु पवार से कार्यालयीन समय पर संपर्क कर नाम दर्ज करवाकर आवेदन प्रस्तुत करे । योजना के लिए उम्मीदवारों का चयन टास्क फोर्स समिति द्वारा साक्षात्कार लेकर कागज़ादों के आधार पर किया जाएंगा । कर्ज प्रकरण में मंजुर लाभार्थियों को बैंक के कुल ब्याज़ दर में से 7 प्रतिशत ब्याज की राशि स्वयं भरनी होंगी । 7 प्रतिशत से अधिक ब्याज़दर की राशि राष्ट्रीय नागरी उपजिविका अभियान कक्ष हर तीन माह में लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा करेंगा । लिए गए सभी कर्ज लाभार्थियों को स्वयं लौटाने होंगे । इस योजना का लाभ लेने हेतु लाभार्थियों को गरीबी रेखा का प्रमाणपत्र, शैक्षिक अंकपत्रिका, शाला छोड़ने का दाखला, 2 पासपोर्ट फोटो, आधारकार्ड, निवासी दाखला, दिव्यांग होने पर विकलांगता प्रमाणपत्र, आय का प्रमाणपत्र, जात प्रमाणपत्र, व्यवसाय पंजीयन का प्रमाणपत्र, कोटेशन, अनापत्ति प्रमाणपत्र, टैक्स रसीद / किराया रसीद और सम्बंधित व्यवसाय का कौशल्य होने को लेकर प्रमाणपत्र आदि कागज़ादों समेत दो प्रतियों मंे आवेदन प्रस्तुत करने होंगे । दिनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय नागरी उपजिविका अभियान का अधिकाधिक लाभार्थियों से लाभ लेने का आव्हान वाशिम नगर परिषद के मुख्याधिकारी दिपक मोरे ने किया है ।

Created On :   15 July 2022 5:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story