स्कूलों का कल से पंजीकरण , 23 फरवरी है अंतिम तिथि, प्रतिपूर्ति बकाया होने से स्कूलों का असहयोग

Registration of schools from tomorrow, February 23 is the last date, non-cooperation of schools due to reimbursement
स्कूलों का कल से पंजीकरण , 23 फरवरी है अंतिम तिथि, प्रतिपूर्ति बकाया होने से स्कूलों का असहयोग
आरटीई स्कूलों का कल से पंजीकरण , 23 फरवरी है अंतिम तिथि, प्रतिपूर्ति बकाया होने से स्कूलों का असहयोग

डिजिटल डेस्क, नागपुर. आगामी शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए आरटीई अंतर्गत प्रवेश पात्र स्कूलों की पंजीकरण प्रक्रिया सोमवार 23 जनवरी से शुरू होगी। 3 फरवरी रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि है। महाराष्ट्र राज्य शिक्षण संचालनालय ने नोटिफिकेशन जारी कर पात्र स्कूलों से रजिस्ट्रेशन कराने का आह्वान किया है।

पात्र स्कूलों पर सख्ती

शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी पत्र में आरटीई प्रवेश के लिए पात्र स्कूलों का शिक्षणाधिकारी व प्रशासकीय अधिकारी पर सख्ती से रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए गए हैं। 100 फीसदी स्कूल रजिस्टर्ड नहीं होने पर संबंधितों की जिम्मेदारी तय करने की चेतावनी भी दी गई है। शिक्षण संचालनालय ने प्रवेश पात्र स्कूलों का सख्ती से रजिस्ट्रेशन करने का फरमान जारी किया है, वहीं सरकार पर स्कूलों की करोड़ों रुपए प्रतिपूर्ति बकाया रहने से शैक्षणिक संस्था चालकों में रोष है। अनेक स्कूल प्रबंधनों ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को असहयोग करने की भूमिका अपनाई है।

प्रवेश प्रक्रिया में लेट-लतीफी

सरकार और शैक्षणिक संस्थानों के बीच चल रही खींचतान से प्रवेश प्रक्रिया में लेट-लतीफी होने की आशंका बनी हुई है। स्कूल रजिस्ट्रेशन में पहले ही विलंब हो चुका है। सरकार का दबाव और शैक्षणिक संस्थानों का असहयोग के बीच प्रक्रिया आगे बढ़ने के कयास लगाए जा रहे हैं।

 

Created On :   22 Jan 2023 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story