इधर आपकी गाड़ी बिकी, उधर RTO में दर्ज हो जाएगा रजिस्ट्रेशन

Registration of trains will not be easy, do not wander
इधर आपकी गाड़ी बिकी, उधर RTO में दर्ज हो जाएगा रजिस्ट्रेशन
इधर आपकी गाड़ी बिकी, उधर RTO में दर्ज हो जाएगा रजिस्ट्रेशन

डिजिटल डेस्क, उमरिया. ऑटोमोबाइल ग्राहकों की रजिस्ट्रेशन संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए जल्द ही ऑटोमैटिक रजिस्ट्रेशन नंबर बुकिंग सिस्टम शुरू किया जाएगा। इसके लिए परिवहन विभाग को तकनीकी सहयोग प्रदान करने वाली स्मार्ट चिप कंपनी ने दोपहिया व चार पहिया डीलरों को प्रशिक्षण दिया।

जिला परिवहन अधिकारी रमा दुबे ने बताया कि ऑटोमैटिक रजिस्ट्रेशन नंबर बुकिंग सिस्टम के तहत जैसे ही डीलर गाड़ी बेचेगा, उस गाड़ी का नंबर ऑटोमैटिक परिवहन कार्यालय में जनरेट हो जाएगा, जिससे बिना नंबर के चलने वाली गाड़ियों की समस्या का तुरंत समाधान हो जाएगा। डीलर को वाहन बेचने वाले दिन ही टैक्स भी देना होगा, जिससे राजस्व की हानि नहीं होगी।
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि वाहन बेचने के साथ केवल रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन कॉर्ड आरटीओ ऑफिस में वाहन संबंधी सभी दस्तावेज जमा करने तथा वाहन के भौतिक सत्यापन होने के बाद ही जारी किए जायेंगे। सभी डीलरों से कहा गया है कि 14 जुलाई तक पुरानी पेंडेंसी को खत्म करें। 17 जुलाई से नया रजिस्ट्रेशन सिस्टम शुरू कर दिया जाएगा।

Created On :   5 July 2017 4:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story