मृत लोगों को जीवित बताकर करा ली जमीनों की रजिस्ट्री , निरक्षर किसानों की लूट ली खेती

डिजिटल डेस्क कटनी । बड़वारा तहसील के ग्राम सांघी में निरक्षर किसानों की जमीन खुर्द-बुर्द करने का मामला सामने आया है। जिसमें निरक्षर वर्षों पहले मृत हो चुकी महिला एवं वृद्ध की पॉवर ऑफ अटार्नी कराकर जमीनें बेच दी गईं। इतना ही नहीं निरक्षर किसानों की जमीनों की फर्जी खातेदारों को विक्रेता बनाकर रजिस्ट्री करा दी गई। सांघी के सरपंच सहित पीडि़त किसानों ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को शिकायत कर निष्पक्ष जांच एवं दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। किसानों के अनुसार बड़वारा तहसील में जमीनों के फर्जीवाड़ा के सौ से अधिक प्रकरण हैं, जिनमें पॉवर ऑफ अटार्नी कराकर जमीनों का विक्रय कर दिया गया। जमीनों के इस खेल में भू माफियाओं सहित पंजीयन कार्यालय के अधिकारी/ कर्मचारियों की मिलीभगत है। आवेदकों को इस मामले की जांच में बड़वारा पुलिस पर भरोसा नहीं हैं, उन्होने वरिष्ठ अधिकारियों से अलग टीम गठित कर जांच कराने की मांग की है।
मौत के 20 साल बाद अन्य महिला को पेश कर रजिस्ट्री
ग्राम पंचायत सांघी के सरपंच पंचोला आदिवासी ने पुलिस अधीक्षक के नाम दी गई शिकायत में आरोपित किया है कि पति-पत्नी धमतलिया भूमिया एवं बुधियाबाई की कोई संतान नहीं थी। इन बुधिया बाई की मृत्यु 20 साल पहले हो चुकी है जबकि उसके पति धमतलिया की मौत उससे भी पहले हो गई थी। बुधियाबाई के नाम पर दर्ज जमीन खसरा नंबर 381, रकबा 0.81 हेक्टेयर की रजिस्ट्री 27/7/2019 को बुधियाबाई के नाम पर किसी अन्य महिला को रजिस्ट्रार कार्यालय में पेश करके रजिस्ट्री करा दी गई। शिकायत में आरोप लगाया है कि जमीन की रजिस्ट्री में बुधियाबाई का फर्जी परिचय पत्र लगाया गया है। सरपंच ने शिकायत में यह भी बताया कि बुधियाबाई ने संतान नहीं होने पर भाई के पुत्र रामलाल पिता सुकरू भूमिया को वारिसान बनाया था। उक्त जमीन पर वर्तमान में रामलाल भूमिया काबिज है। वारिसान को पता ही नहीं चला और जमीन बेच दी गई।
किसानों को पता नहीं और बिक गई जमीन
सांघी निवासी भद्दी कोल एवं परदेशी कोल ने पुलिस अधीक्षक से की गई शिकायत में आरोप लगाया है कि वे दोनों निरक्षर हैं और उनके अनपढ़ होने का फायदा उठाकर दोनों की जमीनों की 14/08/2019 को रजिस्ट्री हो गई। शिकायत में बताया है कि गांव के लोहराई चौधरी ने आवेदकों को बताया कि उनकी जमीनों की उमरिया जिले के मानपुर तहसील के चिरवाह बड़वार निवासी गुलाब सिंह मरकाम ने अपने नाम पर रजिस्ट्री करा ली। तब गांव के अन्य लोगों को बताया और ऑनलाइन बैनामा की कापी निकलवाई तब पता चला कि बैनामा नंबर एमपी 0208052019 ए, 1578655 में उनकी जमीन का विक्रय कर दिया गया।
पिता की मौत के बाद पुत्र ने करा ली पॉवर ऑफ अटार्नी
सांघी निवासी लहुराई चौधरी पिता बाबादीन चौधरी ने बताया कि उनके पिता की मृत्यु एक साल पहले हो चुकी है लेकिन बाबादीन के दूसरे नंबर के पुत्र गोपाली चौधरी स्वयं ने स्वयं बाबादीन बनकर पिता के नाम दर्ज जमीन की रजिस्ट्री किसी अन्य के नाम पर करा दी। शिकायत में आरोप लगाया है कि जमीन की रजिस्ट्री में गोपाली का पुत्र मिजाजी लाल ही गवाह बन गया। लहुराई ने शिकायत में यह भी बताया कि उक्त जमीन का विक्रय उसके पिता ने 25 साल पहले विक्रमादित्य कुशवाहा को कर दिया था, तब से उसमें विक्रमादित्य का कब्जा है।
इनका कहना है
सांघी के किसानों की शिकायत प्राप्त हुई है, आवेदकों ने पूर्व में बड़वारा थाने में भी आवेदन दिया था, एसडीओपी एवं बड़वारा थाना प्रभारी द्वारा जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट मांगी गई, यदि आवेदक जांच से संतुष्ट नहीं होंगे तो अलग टीम बनाकर जांच कराई जाएगी।
- संदीप मिश्रा, एएसपी कटनी
Created On :   25 Sept 2019 3:16 PM IST