छत्रसाल महाविद्यालय में नियमित कक्षाएं प्रारंभ, ड्रेस कोड अनिवार्यत: लागू

Regular classes started in Chhatrasal Mahavidyalaya, dress code compulsorily implemented
छत्रसाल महाविद्यालय में नियमित कक्षाएं प्रारंभ, ड्रेस कोड अनिवार्यत: लागू
पन्ना छत्रसाल महाविद्यालय में नियमित कक्षाएं प्रारंभ, ड्रेस कोड अनिवार्यत: लागू

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नियमित कक्षाएं 14 जुलाई से प्रारंभ हो चुकी है। प्राचार्य डॉ. एच.एस. शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यद्यपि महाविद्यालय में ड्रेस कोड पहले से ही लागू है परंतु इस सत्र से यह अनिवार्यत: लागू कर दिया गया है। विद्यार्थियों को अब अनिवार्य रूप से निर्धारित ड्रेस में ही महाविद्यालय की कक्षाओं में उपस्थित होना पड़ेगा। डॉ. शर्मा ने इस नवीन सत्र में महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले सभी नवागत विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उनसे अपील की है कि वे नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित होकर अध्ययन कार्य प्रारंभ करें।उन्होंने बताया कि नवीन सत्र की समय सारणी विद्यार्थियों की सुविधा के लिए उपलब्ध है। महाविद्यालय इस नवीन सत्र में कला एवं विज्ञान खंड में एक ही शिफ्ट में संचालित होगा।

कला वाणिज्य और विज्ञान की कक्षाएं कार्यालयीन समय में ही संचालित होंगी। डॉ. शर्मा ने सभी प्राध्यापकों को निर्देशित किया है कि वे विद्यार्थियों की प्रवेश संबंधी कार्य एवं अन्य कार्य पूर्ण करने के साथ ही उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी करें। उन्होंने बताया कि नवीन सत्र में नवप्रवेशित छात्रों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है जिसमें विद्यार्थियों को महाविद्यालय के विभिन्न विभागों पाठ्यक्रमों तथा आधारभूत संरचना की जानकारी दी जा चुकी है। डॉ. शर्मा ने बताया कि नवीन सत्र में विद्यार्थियों को नियमित रहते हुए अतिरिक्त डिप्लोमा कोर्स और सर्टिफिकेट कोर्स की सुविधा भी प्रदान की गई है। यह डिप्लोमा पर्यटन में ०1 वर्षीय पाठ्यक्रम के अंतर्गत संचालित होगा जबकि पर्यटन मैनेजमेंट और कंप्यूटर बेसिक्स में ०6 माह का सर्टिफिकेट कोर्स भी संचालित होगा। नवीन पाठ्यक्रमों के प्रवेश 22 जुलाई से प्रारंभ कर दिए गए हैं। प्राचार्य डॉ. शर्मा ने विद्यार्थियों से अपील की है कि वह अधिकाधिक संख्या में महाविद्यालय में उपस्थित होकर विभिन्न पाठ्यक्रमों और गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता करें और हितग्राही योजनाओं का लाभ उठाएं। 

Created On :   25 July 2022 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story