कायाकल्प : हटा दिया शेड, धूप में परेशान हो रहे मरीज

Rejuvenation: shed removed, patients getting upset in the sun
कायाकल्प : हटा दिया शेड, धूप में परेशान हो रहे मरीज
शहडोल कायाकल्प : हटा दिया शेड, धूप में परेशान हो रहे मरीज

डिजिटल डेस्क,शहडोल। कायाकल्प अभियान के दौरान जहां जिला चिकित्सालयों की दीवारों को चमकाया जा रहा है, वहीं पर्ची कटवाने के लिए मरीजों व परिजनों को धूप में परेशान होना पड़ रहा है। पंजीयन कक्ष और दवा वितरण कमरे के सामने लगे शेडों को हटा दिया गया है।

वर्तमान में तीखी गर्मी पडऩे लगी है। ऐसे में मरीजों को बाहर धूप में खड़े होना पड़ रहा है। मंगलवार को कई महिलाएं छोटी बच्चियों को गोद में लेकर पर्ची कटवाने लाइन में खड़ी नजर आईं। ऐसी परेशानी लोगों को करीब 20 दिन और सहनी होगी, क्योंकि इसके बाद ही नया शेड लग पाएगा। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. जीएस परिहार का कहना था कि काम चल रहा है तो कुछ परेशानी तो उठानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि गर्भवती माताओं व बच्चों की ओपीडी मेटरनिटी वार्ड में शुरु कराई गई है। शेड कब तक लग जाएगा, इस बारे में उन्होंने कहा कि इंजीनियर ही बता पाएंगे। वहां मौजूद इंजीनियरों ने कहा कि 15-20 दिन बाद ही शेड लग पाएगा।

 

Created On :   22 Feb 2023 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story