विश्वसनीयता प्रसार माध्यमों का मूल आधार : रजत शर्मा

Reliability is the basic of media organisations : Rajat Sharma
विश्वसनीयता प्रसार माध्यमों का मूल आधार : रजत शर्मा
विश्वसनीयता प्रसार माध्यमों का मूल आधार : रजत शर्मा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जनता का प्रसार माध्यमों पर विश्वास कम हो रहा है, जो बहुत ही दुख: की बात है, जबकि प्रसार माध्यमों की सबसे बड़ी ताकत विश्वसनीयता है। प्रसार माध्यमों द्वारा जिस तरह सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक, सैटेलाइट हिट या फिर राहुल गांधी की न्याय योजना को प्रस्तुत किया गया, उससे  उनकी विश्वसनीयता पर कई सवाल खड़े हुए हैं। प्रसार माध्यमों के क्षेत्र में अगर टिकना है, तो विश्वसनीयता जरूरी है। यही मूल आधार है। यह बात वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही। 

मेरे काम मुझे जितना कुछ दिया है उससे ज्यादा राजनीति नहीं दे सकती

शहर में निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए शर्मा ने शहर के बारे में कहा कि नागपुर की आडियंस अलर्ट और अवेयर है। सभी नेशनल और लोकल इश्यू को समझते हैं। यंगस्टर्स भी इसमें रुचि लेते हैं। नागपुर आने का अनुभव बहुत ही बढ़िया रहा। एक्जिट पोल किस हद तक सही हैं, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि एक्जिट पोल में विभिन्न एजेंसियों की रिपोर्ट होती है, इसलिए एक्जिट पोल के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। शर्मा ने इस पर  दिल्ली, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ तथा  अमेरिका के एक्जिट पोल का उदाहरण भी दिया। जब उनसे पूछा गया कि उनके जीवन का सबसे अच्छा इंटरव्यू किसका रहा, तो उन्होंने इमरान खान, अटल बिहारी बाजपेयी, सलमान खान, नरेन्द्र मोदी का नाम लिया। शर्मा ने भविष्य में राजनीति में आने के सवाल पर कहा कि मुझे राजनीति में कोई रुचि नहीं है। सोसायटी ने मुझे एक रोल दिया है। मैं उसी को फॉलो करना चाहता हंू। मैं अपने काम से पूर्ण रूप से संतुष्ट हूं। मेरे काम ने मुझे आज तक जितना कुछ दिया है, राजनीति मुझे इससे ज्यादा कुछ नहीं दे सकती है।

Created On :   7 April 2019 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story