- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नए मरीज घटने से मिली राहत, 7587 की...
नए मरीज घटने से मिली राहत, 7587 की जांच में 1593 पॉजिटिव
डिजिटल डेस्क, नागपुर। मंगलवार को जिले में नये पॉजिटिव की संख्या कम होने से राहत महसूस की जाने लगी है। इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने नियमों में मामुली शिथिलता दी है। मंगलवार को 7587 सैंपलों की जांच की गई। इनमें शहर के 5179 और ग्रामीण के 2408 सैंपल का समावेश है। इनमें से 1593 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। पॉजिटिव में शहर के 1080, ग्रामीण के 473 और जिले के बाहर के 40 शामिल हैं। अब तक मिले कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 563156 हो चुकी है। मंगलवार को कुल 3963 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इनमें शहर के 2910, ग्रामीण के 972 व जिले के बाहर के 81 शामिल हैं। अब तक कुल 532446 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 20452 हो चुकी हैं। एक्टिव मरीजों में शहर के 14079, ग्रामीण के 6160 और जिले के बाहर के 213 शामिल हैं। कोरोना रिकवरी दर 94.55 फीसदी हो चुकी है। मंगलवार को जिले में कोरोना से 9 लोगों की मौत हुई है। इनमें शहर के 6, ग्रामीण का 1 व जिले के बाहर के 2 शामिल है।अब तक कुल 10258 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें शहर के 5987, ग्रामीण के 2619 व जिले के बाहर के 1652 मृतक हैं। इस दिन एम्स में 1079, मेडिकल में 1338, मेयो में 1522, नीरी में 207, निजी लैब में 1885 और एंटीजन पद्धति से 1556 सैंपलों की जांच की गई। एक्टिव मरीजों में से 18290 गृह विलगीकरण, मेडिकल में 80, मेयो में 39, एम्स में 45 व अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती हैं।
Created On :   1 Feb 2022 9:45 PM IST