- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- अगले सप्ताह से नियमित दौड़ेगी लोकल...
अगले सप्ताह से नियमित दौड़ेगी लोकल पैसेंजर ट्रेनें
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। जिले सहित राज्य एवं देश में कोरोना की स्थिति लगभग नियंत्रण में हैं। इसी बात को ध्यान में रखकर रेल विभाग ने विशेष रेल गाड़ियों का दर्जा समाप्त कर पहले की तरह नियमित रेल गाड़ियां शुरू करने का निर्णय लिया है। इससे जल्द ही लोकल एवं पैसेंजर गाड़ियां अगले सप्ताह से पहले की तरह ही नियमित शुरू किए जाने की जानकारी मिली हैं। यह गाड़ियां नियमित रूप से शुरू होने पर रेल यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। वहीं आर्थिक बचत भी होगी। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले डेढ़ वर्ष से रेल विभाग ने लोकल एवं पैसेंजर गाड़ियों को पूरी तरह बंद कर रखा है। इसके अलावा नियमित गाड़ियों को विशेष गाड़ी का दर्जा देकर यात्रियों से सामान्य किराए की तुलना में लगभग दुगुना किराया वसूल किया जा रहा है। जिसके कारण ट्रेनों का सफर आम आदमी को महंगा पड़ रहा है। कुछ दिनों पूर्व दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के अंतर्गत 1, 2 लोकल पैसेंजर गाड़ियां शुरू की गई है। लेकिन इन्हें भी विशेष गाड़ी का दर्जा दिया हुआ है। जिसके कारण इनमें भी बड़ा हुआ किराया यात्रियों से वसूला जा रहा है। इन ट्रेनों की टिकट स्टेशन पर उपलब्ध है और ट्रेनों में बेतहाशा भीड़-भाड़ के बीच यात्री यात्रा कर रहे हंै। अब सवाल यह उठता है कि लंबी दूरी की ट्रेनों में सफर करने पर रिजर्वेशन आवश्यक किया गया है। इसके पीछे कोरोना संक्रमण को रोकने का तर्क दिया गया है। लेकिन लंबी दूरी की ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन यात्रा करने से कोरोना फैलने का खतरा है, तो फिर लोकल गाड़ियों में क्षमता से दो-तीन गुना ज्यादा यात्री प्रतिदिन सफर कर रहे हैं, तो उससे कोरोना नहीं फैलेता? ऐसा सवाल अनेक यात्री करते नजर आ रहे हंै।
Created On :   16 Nov 2021 7:33 PM IST