सरकारी नौकरी के लिए एम्प्लॉयमेंट कार्ड निकालें, सहायक आयुक्त झलके का आह्वान

डिजिटल डेस्क, भंडारा. शासकीय योजनाओं के माध्यम से रोजगार, स्वयं रोजगार मिलने के लिए सुशिक्षित बेरोजगार युवकों ने जिला कौशल विकास, रोजगार एवं उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र के www.mahaswayam.gov.in इस महास्वयं वेबसाइट पर से आॅनलाइन एम्प्लॉयमेंट कार्ड निकालना आवश्यक हुआ है। इसलिए लाभार्थियों ने एम्प्लॉयमेंट कार्ड निकालें, ऐसा आह्वान सहायक आयुक्त सुधाकर झलके ने किया है। जिला कौशल विकास, रोजगार एवं उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र कार्यालय के माध्यम से केंद्र व राज्य शासन पुरस्कृत योजना, जिला स्तरीय योजना अंतर्गत विविध विषयों का कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा। शासकीय, निमशासकीय तथा निजी आस्थापनों को मनुष्यबल की आवश्यकता रहती है। इसके लिए इस यंत्रणा की ओर से पंजीकृत उम्मीदवारों की सूची इस कार्यालय की ओर से मांगी जाती हैं। एम्प्लॉयमेंट कार्ड निकालने के लिए आवेदक यह महाराष्ट्र राज्य का निवासी होने, लाभार्थियों की ओर पहले ही रोजगार होगा तो विस्तृत जानकारी समय-समय पर अपडेट करने, आवेदक 18 वर्ष या उससे अधिक होने, लाभार्थियों की ओर पहले ही रोजगार होगा तो इस पोर्टल पर पंजीयन नहीं करने, पंजीयन के लिए आधार कार्ड, मोबाइल क्रमांक, फोटो, जन्म प्रमाणपत्र, पता का सबूत, शैक्षिक पात्रता का प्रमाणपत्र, सरपंच या नगर परिषद ने दिए प्रमाणपत्र, अभिभावक का प्रमाणपत्र होना आवश्यक है।
Created On :   28 Feb 2023 7:59 PM IST